पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस ने शुक्रवार को मांग करते हुए कहा है कि एनडीए को जल्द से जल्द नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा कर देनी चाहिए. इससे उसे वर्तमान चुनाव में भी अत्यधिक लाभ मिलेगा. वहीं, महागठबंधन द्वारा उपमुख्यमंत्री नाम की घोषणा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के इस फैसले से अब मुस्लिम समाज के लोगों की आंखें खुल जानी चाहिए. सिर्फ चार प्रतिशत आबादी वाली एक बिरादरी को सिर पर बिठाया जा रहा है ,जबकि दूसरी तरफ मुस्लिम समाज की जगह उनके चरणों में भी नहीं है. हालांकि, बिहार में जाति पर आधारित गणना की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम समाज की आबादी लगभग 18 प्रतिशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

