Bihar Political Meeting: बिहार चुनाव और एनडीए के ‘मिशन 225’ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की अहम बैठक शुरू हो गयी है, इस बैठक में सभी घटक दल के नेता मौजूद है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस मीटिंग में जेडीयू, बीजेपी, हम के बड़े नेता और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा मौजूद है. इस मीटिंग में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है.
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर जमकर बरसे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हुए है. आज सुबह अमित शाह पटना के बापू सभागार में पहुंचकर चार विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित थे. पटना के बापू सभागार से अमित शाह गोपालगंज पहुंचे. जहां पर मंच पर बोलने के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर जमकर बरसे. इसके बाद अमित शाह गोपालगंज से पटना पहुंचकर सीएम हाउस में NDA की बैठक शामिल हुए, जहां पर सीएम नीतीश कुमार के साथ सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे.
सीएम बोले- फिर नहीं गलती होगी…
रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित केंद्र सरकार व राज्य की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने बिलकुल स्पष्ट कर दिया कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का नाम लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, तो ऐसे में मैं कैसे भूल सकता हूं. दो बार गलती हुई है, लेकिन अब मैं वापस अपने पुराने लोगों के साथ आ गया हूं. हालांकि मुख्यमंत्री इससे पहले भी एक बार ये बात दोहरा चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि बिहार में पहले गुंडाराज था. लेकिन हमारी सरकार ने इसे खत्म कर दिया और देर रात भी लोग बिना डर के सड़कों पर निकल रहे हैं.