18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जिस गाड़ी से चलते थे DEO साहेब, चोर उस सरकारी बोर्ड लगे स्कॉर्पियो को लेकर हो गए फरार

Bihar News: बिहार के नवादा में जिस गाड़ी से जिला शिक्षा पदाधिकारी चलते थे, उस स्कॉर्पियो की चोरी हो गयी. गाड़ी में लगे सरकारी बोर्ड को देखकर भी चोरों में भय नहीं हुआ.

बिहार में वाहन चोर इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें अब सरकारी अधिकारियों का भी खौफ नहीं है. नवादा में चोरों ने उस स्कॉर्पियो को ही गायब कर दिया जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) चलते थे. उस गाड़ी के आगे डीइओ नवादा का बोर्ड भी लगा हुआ था. रोह प्रखंड की तेलरी गांव के आकाश कुमार की यह गाड़ी थी जिसका इस्तेमाल शिक्षा विभाग के कार्यालय में हो रहा था. खुद डीइओ ही इस गाड़ी पर चलते थे. पुलिस इस चोरी मामले की जांच में जुट गयी है.

स्कॉर्पियो पर चलते थे नवादा के डीईओ

मिली जानकारी के अनुसार, रोह प्रखंड की तेलरी गांव के आकाश कुमार इस गाड़ी के मालिक हैं और खुद ही वो इस गाड़ी को चलाते हैं. उसने अपनी इस स्कॉर्पियो को शिक्षा विभाग कार्यालय में सौंपा था. इस गाड़ी पर खुद शिक्षा पदाधिकारी चलते थे. डीईओ लिखा सरकारी बोर्ड भी इस गाड़ी के सामने लगा था. लेकिन चोर इस तरह बेखौफ थे कि वो इस गाड़ी को भी लेकर चलते बने.

ALSO READ: Video: ‘दो घंटे के लिए होली पर लगे ब्रेक…’ जुमे की नमाज के लिए दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने की मांग

रात में खड़ी की गाड़ी, सुबह देखा तो गायब था वाहन

मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के पास का है. आधी रात को चोरों ने गाड़ी यहां से उड़ा ली. गाड़ी के मालिक आकाश कुमार ने बताया कि वो गाड़ी को रामनगर के पास लगाए और घर चले गए. जब सुबह उठे तो गाड़ी वहां से गायब थी. इसकी जानकारी उन्होंने फौरन नगर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने जांच शुरू की. आकाश कुमार ने बताया कि गाड़ी वो खुद चलाते थे और इस गाड़ी पर नवादा के शिक्षा पदाधिकारी बैठते थे. उनके आदेश पर ही उस स्कॉर्पियो के आगे सरकारी बोर्ड भी लगाया गया था.

बोले थानाध्यक्ष

इस मामला की जांच पुलिस कर रही है. आकाश कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. इस चोरी की घटना पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें