बिस्मिल्लाह खान के नाम पर संगीत कॉलेज की स्थापना का तैयार हो रहा प्रपोजल
संवाददाता, पटना
दुनियाभर में शहनाई वादन के क्षेत्र में मशहूर भारत रत्न की उपाधि से विभूषित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम पर डुमरांव में एक संगीत कॉलेज स्थापित किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. इस कॉलेज की स्थापना से पहले कई संगीत शिक्षण संस्थानों का अध्ययन किया जा रहा है. इसके लिए विभागीय टीमें कई जगह जा रही हैं. इस अध्ययन के आधार पर प्रपोजल तैयार होगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देश के जाने माने संगीत से जुड़े शिक्षण संस्थानों का अध्ययन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम पर संगीत कॉलेज स्थापना के संदर्भ में शिक्षा विभाग गंभीरता से आगे बढ़ा है. विभाग इसका प्रपोजल तैयार कर रहा है. इसको लेकर कई बार बैठकें भी की जा चुकी हैं. संगीत काॅलेज की स्थापना के लिए डुमराव में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जिले के डीएम इस दिशा में कवायद कर रहे हैं. हाल ही में विधानमंडल में डुमराव में शहनाई वाद बिस्मिल्लाह खान के नाम संगीत कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है