पटना सिटी. खून से लथपथ हत्या कर फेंके गये एक युवक का शव मेहंदीगंज थाना पुलिस ने सोमवार को रानीपुर रसूलपुर गांव के देवी स्थान के दक्षिण जल्ला के समीप से बरामद किया है. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई है. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा. हत्या गोलीमार की गयी या फिर ईंट-पत्थर से कुचल पुलिस स्पष्ट नहीं कर रही है. अज्ञात मृतक के सिर के समीप गोल निशान हैं जबकि दोनों आंख पर गहरे जख्म हैं. घटना स्थल पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और मामले की छानबीन की. घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. बताया जाता है कि रसलूपुर के देवी स्थान के समीप जल्ला के पास युवक का जख्मी अवस्था में दोपहर लगभग तीन बजे शव पड़ा था. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मेहंदीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में तफ्तीश की. इस दौरान आसपास के लोगों से युवक की पहचान का प्रयास कराया गया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मृतक की उम्र करीब 35 साल आंकी गयी है. जबकि बाएं हाथ में अंग्रेजी में संतोष लिखा है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि हत्यारों की पहचान की गयी है. जल्द मामले का खुलासा होगा. डॉग स्क्वायड की टीम हत्यारोपी के घर तक पहुंचने के बाद पुलिस को क्लू मिला है. इसके आधार पर दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गंगा तट पर मिला अज्ञात युवक का शव पटना सिटी. सोमवार शाम खाजेकलां थाना के आदर्श व सीता घाट के बीच में गंगा तट से करीब 25-30 वर्ष के एक युवक का शव बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पानी से निकालने के बाद जब पॉकेट की तलाशी ली गयी, तो उसमें से एक आधार कार्ड मिला है. जिसमें अंकेश कुमार लाल फाटक लिखा है. पुलिस आधार कार्ड से परिजनों को तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है