8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर दो जगह लगेगा टोल, जानिए गाड़ी ले जाने पर कहां-कहां देना होगा टैक्स

Bihar Road Project: मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर दो जगह टोल टैक्स देना होगा. इसके लिए टोल प्लाजा बनाया जा रहा है. जानिए कहां-कहां टैक्स देना होगा...

भागलपुर समेत आसपास के जिलों के लोगों को मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन तैयार होने का इंतजार है. एक नेशनल हाइवे NH-80 जो अभी चालू है उसपर एक टोल प्लाजा बायपास के पास है. अब नए फोरलेन में दो टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं. यानी नए फोरलेन में दो जगहों पर टोल टैक्स लगेगा. दोनों टोल के बीच की दूरी करीब 60 से 70 किलोमीटर है. छठ से आठ लेन में यहां बैरियर गेट बन रहा है.

दो टोल प्लाजा तैयार हो रहा

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन हाइवे पर कहलगांव के पास चाय टोला में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल प्लाजा निर्माण का काम शुरू करा दिया है. टोल प्लाजा में छह से आठ लेन बैरियर गेट बनाने का काम किया जा रहा है. इस टोल प्लाजा में राहगीरों के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. फोरलेन हाअवे पर दूसरा टोल प्लाजा कहलगांव से 60 किमी की दूरी पर कल्याणपुर के आसपास बनेगा.

ALSO READ: बिहार के पड़ोस तक पहुंचा कोरोना जैसा खतरनाक वायरस HMPV, अस्पतालों में तेज हो गयी तैयारी

ये सुविधाएं मिलेंगी…

दोनों ही टोल प्लाजा में मेडिकल और फुटओवर ब्रिज की सुविधा दी जाएगी. इससे पैदल यात्री एफओबी से आसानी से सड़क पार कर सकेंगे. मुंगेर-मिर्जाचौकी एनएच 80 पर अभी भागलपुर बायपास पर टोल टैक्स लग रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में फोरलेन पर भी टोल टैक्स देना होगा.

टोल प्लाजा के कलेक्शन से नहीं होगा सड़क का मेंटेनेंस

टोल प्लाजा के कलेक्शन से सड़क का मेंटेनेंस नहीं होगा.अधिकारियों का कहना है कि टोल टैक्स का निर्माण लागत राशि को निकालने के लिए की जाती है. जब राशि पूरी तरह से अर्जित हो जाती है तो केंद्र सरकार उसे समाप्त कर देती है. सड़क के मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार विभाग मंत्रालय को रिपोर्ट देते हैं. उसी आधार पर टेंडर कर मेंटेनेंस कराया जाता है.

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन

मुंगेर-मिर्जाचौकी के दोनों राजमार्गों का काम अगले नौ माह में पूरा करने की बात की जा रही है. सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर 2025 तक दोनों हाइवे राहगीरों के लिए खोल दिया जाएगा. फेज-1 में मुंगेर से खड़िया गांव तक 26 किमी सड़क 1485 करोड़, फेज-2 में खड़िया गांव से बायपास के चौधरीडीह तक 29 किमी सड़क 1020 करोड़, फेज-3 में चौधरीडीह से रसूलपुर तक 32 किमी सड़क 1769 करोड़, व फेज-4 में रसूलपुर से मिर्जाचौकी तक 36 किमी फोरलेन 1198 करोड़ से बन रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel