13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: मुंगेर में बाढ़ की तबाही का मंजर, डूबने से बच्चों की मौत, जान जोखिम में डालकर चल रहे लोग

Bihar Flood: मुंगेर में बाढ़ की तबाही शुरू हो गयी है. बाढ़ का पानी स्कूल और घरों में घुसने लगा है. डायवर्सन टूटा तो लोग जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं. डूबने से मौत के मामले भी अब बढ़ने लगे हैं.

Munger Flood: बिहार में बाढ़ की तबाही दिखने लगी है. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. जिससे पटना समेत मुंगेर, भागलपुर और कई जिलों के हालात बिगड़े हैं. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश ने गंगा के उफान को बढ़ा दिया. बाढ़ का पानी मुंगेर के कई गांवों में घुस चुका है. डायवर्सन टूटने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर एक जगह से दूसरे जगह जा रहे हैं. बरियारपुर और खगड़पुर प्रखंड के कई पंचायतों के दर्जनों गांव अभी जमलग्न हैं. गड्ढे, तालाब और नदी आदि में पानी लबालब भरे हैं जिससे डूबने से मौत के मामले बढ़ने लगे हैं.

मुंगेर में गंगा का कहर, बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा

मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब है. लेकिन बाढ़ की तबाही कई इलाकों में दिखने लगी है. मुंगेर सदर और बरियारपुर में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. स्कूल और घरों में पानी घुसा हुआ है. बरियारपुर के बिजली पावर ग्रीड में पानी घुसा हुआ है. पशुपालक अब लखमिनिया बांध पर मवेशियों के साथ डेरा डाले हुए हैं.

ALSO READ: बिहार में परिवहन कार्यालय के कर्मियों ने दो करोड़ रुपए गबन किए! DTO ने केस दर्ज कराया

जान जोखिम में डालकर जा रहे लोग

मुंगेर में नदी उफनाई तो हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के तीन डायवर्सन ध्वस्त हो गए. दोनों तरफ से लोगों का आना-जान बंद है. कुछ लोग जान जोखिम में डालकर इस होकर जा रहे हैं. डंगरी नदी के क्षतिग्रस्त डायवर्सन पर लोहे का पाइप और चदरा बिछा कर कई गावों के लिए आना-जान करने को मजबूर हैं.

मुंगेर में डूबने से दो बच्चों की मौत

मुंगेर में डूबने से मौत के मामले भी अब बढ़ने लगे हैं. बुधवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी गांव में साइकिल से सरसों लेकर शामपुर जा रहे एक युवक की सड़क किनारे गहरे गड्ढे में भरा पानी में गिर जाने से मौत हो गई.

सड़क का अनुमान नहीं लगा, गड्ढे में गिरकर मौत

जानकारी के अनुसार सठबिग्घी गांव निवासी मदन मंडल का 25 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार सरसों लेकर अपनी साइकिल से शामपुर जा रहा था. गांव की सड़क और सड़क और आसपास का हिस्सा जलमग्न होने के कारण साइकिल चला रहा युवक सुशांत सड़क का अंदाजा नहीं लगा सका और गहरे गड्ढे में गिर गया. जाल और अन्य माध्यम से पानी से भरा गढ्ढा में गिरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

04Mun 16 04082025 72 C721Bha120759740
मुंगेर में बाढ़

घास काटने गई छात्रा की डूबने से मौत

दूसरी घटना असरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत असरगंज के रहमतपुर रविदास टोला की है. जहां घास काटने गई एक छात्रा सुहानी कुमारी (12 वर्ष) की मौत गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. एक छात्रा जख्मी है जिसे भागलपुर रेफर किया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel