Munger Flood: बिहार में बाढ़ की तबाही दिखने लगी है. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. जिससे पटना समेत मुंगेर, भागलपुर और कई जिलों के हालात बिगड़े हैं. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश ने गंगा के उफान को बढ़ा दिया. बाढ़ का पानी मुंगेर के कई गांवों में घुस चुका है. डायवर्सन टूटने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर एक जगह से दूसरे जगह जा रहे हैं. बरियारपुर और खगड़पुर प्रखंड के कई पंचायतों के दर्जनों गांव अभी जमलग्न हैं. गड्ढे, तालाब और नदी आदि में पानी लबालब भरे हैं जिससे डूबने से मौत के मामले बढ़ने लगे हैं.
मुंगेर में गंगा का कहर, बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा
मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब है. लेकिन बाढ़ की तबाही कई इलाकों में दिखने लगी है. मुंगेर सदर और बरियारपुर में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. स्कूल और घरों में पानी घुसा हुआ है. बरियारपुर के बिजली पावर ग्रीड में पानी घुसा हुआ है. पशुपालक अब लखमिनिया बांध पर मवेशियों के साथ डेरा डाले हुए हैं.
ALSO READ: बिहार में परिवहन कार्यालय के कर्मियों ने दो करोड़ रुपए गबन किए! DTO ने केस दर्ज कराया


जान जोखिम में डालकर जा रहे लोग
मुंगेर में नदी उफनाई तो हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के तीन डायवर्सन ध्वस्त हो गए. दोनों तरफ से लोगों का आना-जान बंद है. कुछ लोग जान जोखिम में डालकर इस होकर जा रहे हैं. डंगरी नदी के क्षतिग्रस्त डायवर्सन पर लोहे का पाइप और चदरा बिछा कर कई गावों के लिए आना-जान करने को मजबूर हैं.


मुंगेर में डूबने से दो बच्चों की मौत
मुंगेर में डूबने से मौत के मामले भी अब बढ़ने लगे हैं. बुधवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी गांव में साइकिल से सरसों लेकर शामपुर जा रहे एक युवक की सड़क किनारे गहरे गड्ढे में भरा पानी में गिर जाने से मौत हो गई.


सड़क का अनुमान नहीं लगा, गड्ढे में गिरकर मौत
जानकारी के अनुसार सठबिग्घी गांव निवासी मदन मंडल का 25 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार सरसों लेकर अपनी साइकिल से शामपुर जा रहा था. गांव की सड़क और सड़क और आसपास का हिस्सा जलमग्न होने के कारण साइकिल चला रहा युवक सुशांत सड़क का अंदाजा नहीं लगा सका और गहरे गड्ढे में गिर गया. जाल और अन्य माध्यम से पानी से भरा गढ्ढा में गिरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

घास काटने गई छात्रा की डूबने से मौत
दूसरी घटना असरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत असरगंज के रहमतपुर रविदास टोला की है. जहां घास काटने गई एक छात्रा सुहानी कुमारी (12 वर्ष) की मौत गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. एक छात्रा जख्मी है जिसे भागलपुर रेफर किया गया है.

