24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मुकेश सहनी ने लोगों से की बच्चों को पढ़ाने की अपील, बोलें- एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को पढ़ाइए

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि पहले राजा के घर में ही राजा पैदा होता था, लेकिन अब देश की आजादी के बाद लोकतंत्र में जनता मालिक हो गई, अमीरों और गरीबों के वोट की समानता है. उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने वोट की कीमत नही पहचानते थे, लेकिन अब लोगों में जागरूकता आई है.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को मधुबनी में आयोजित एक कार्यक्रम में पढ़ाई को आवश्यक बताया. यहां उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए. उन्होंने कहा कि बच्चे अगर पढ़ेंगे तभी तो समाज और राज्य आगे बढ़ेगा. पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जिले के मुखियापट्टी साहरघाट में श्री श्री 108 महावीर झण्डा पूजा में सम्मिलित होकर भगवान हनुमान जी का पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश वासियों का खुशहाली की कामना की.

आज एक निषाद का बेटा टिकट बांट रहा है

‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने झंडा पूजा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब निषाद समाज को राजनीति में आने के लिए, एक टिकट के लिए लोगों के पास गुहार लगाना पड़ता था, फिर भी टिकट नहीं मिलता था, लेकिन अब समाज के एकजुट और संगठित होने का परिणाम है कि आज एक निषाद का बेटा टिकट बांट रहा है.

लोकतंत्र में जनता मालिक

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि पहले राजा के घर में ही राजा पैदा होता था, लेकिन अब देश की आजादी के बाद लोकतंत्र में जनता मालिक हो गई, अमीरों और गरीबों के वोट की समानता है. उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने वोट की कीमत नही पहचानते थे, लेकिन अब लोगों में जागरूकता आई है.

Also Read: VIP के स्थापना दिवस पर जलेगा ‘एक दिया पार्टी के नाम’, पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया ऐलान

भाजपा पर साधा निशाना

मुकेश सहनी ने अच्छे लोगों को राजनीति में आने की जरूरत बताते हुए कहा कि राजनीति में बदलाव जरूरी है. गरीब और अच्छे लोग जब राजनीति में आयेंगे तब तो गरीबों की समस्या जानेंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे चार विधायकों को तोड़ लिया, जबकि हमारा भी सरकार बनाने में उतना ही योगदान था जो 74 विधायकों की पार्टी का था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें