15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : एलएनजेपी में मात्र 2300 रुपये में होगी एमआरआइ जांच, एजेंसी का हुआ चयन

राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में 15 फरवरी से मात्र 2300 रुपये में एमआरआइ जांच की सुविधा मिलेगी, जबकि पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में यह सुविधा करीब 3500 रुपये में उपलब्ध है.

संवाददाता, पटना : राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) हड्डी अस्पताल में आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब यहां एमआरआइ जांच की सुविधा भी मिलने जा रही है. खास बात तो यह है कि यहां पीएमसीएच, एनएमसीएच, जयप्रभा मेदांता, पटना एम्स और आइजीआइएमएस की तुलना में सबसे कम खर्च में एमआरआइ जांच हो जायेगी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार शहर के इन चारों अस्पतालों में लंबर स्पॉन्डिलाइटिस (एलएस) बीमारी में होने वाली एमआरआइ की जांच करीब 3500 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों में 6500 से 70000 रुपये में होती है, जबकि एलएनजेपी अस्पताल में महज 2300 रुपये में जांच हो जायेगी.

15 फरवरी से सुविधा होगी शुरू

एमआरआइ मशीन को 2200 वर्गफुट में बने एक नये कमरे में लगाया जायेगा. इसके लिए 100 केवीए की क्षमता से बिजली की सप्लाइ होगी, इसमें तीन चरणों में कनेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. 1.5 टेस्ला क्षमता की मशीन स्थापित की जायेगी. सब कुछ ठीक रहा, तो 15 फरवरी से यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी. इसकी कीमत करीब चार से पांच करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

हर महीने 30 से अधिक मरीजों को होती है जरूरत

अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा ने बताया कि अब एमआरआइ जांच के लिए दूसरे अस्पतालों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, क्योंकि अस्पताल प्रशासन को मशीन स्थापित कराने की हरी झंडी स्वास्थ्य विभाग से मिल गयी. एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है. मरीजों को जांच के लिए मात्र 2300 रुपये देने होंगे, जबकि अन्य अस्पतालों में 3500 रुपये लिये जाते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोज करीब 30 मरीजों को एमआरआइ जांच लिखी जाती है. एक महीने में करीब एक हजार मरीजों को जांच करानी होती है. अगले माह से इसे स्थापित करने का काम शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel