10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन पर बनी आधुनिक पार्किंग: यात्रियों के बचेंगे आधे पैसे, मात्र इतना रुपया देना होगा चार्ज

Patna Junction: पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आरएमएस (रेल मेल सर्विस) और जीआरपी (रेलवे पुलिस) के पीछे एक नई पार्किंग एरिया बनाया है. खास बात यह है कि यह पार्किंग मुख्य पार्किंग की तुलना में काफी सस्ती है. यहां गाड़ियों को खड़ी करने के लिए 50 प्रतिशत तक कम चार्ज देना होगा.

Patna Junction: पटना जंक्शन पर गाड़ियों को पार्क करने के लिए नई सुविधा शुरू की गई है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आरएमएस (रेल मेल सर्विस) और जीआरपी (रेलवे पुलिस) के पीछे एक नई पार्किंग एरिया बनाया है. खास बात यह है कि यह पार्किंग मुख्य पार्किंग की तुलना में काफी सस्ती है. यहां गाड़ियों को खड़ी करने के लिए 50 प्रतिशत तक कम चार्ज देना होगा. साथ ही यात्रियों को इससे जाम से भी मुक्ति मिलेगी. इस नए पार्किंग स्टैंड में सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गई है. यहां सीसीटीवी कैमरे, गार्ड और टिकटिंग की सुविधा के अलावा पार्किंग की आधुनिक सुविधा दी गई है.

नई पार्किंग की खासियत

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नई पार्किंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. यहां जीपीओ गोलंबर के नीचे से जा सकते हैं. जीपीओ गोलंबर के नीचे आरएमएस और जीआरपी तक करीब 300 मीटर लंबी जगह में यह पार्किंग बनी है. यहां करीब 2000 से अधिक वाहनों को एक साथ खड़ा किया जा सकता है. इससे अब यात्रियों को स्टेशन के बाहर वाहनों की भीड़ जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

दो घंटे के लिए देने होंगे 29.50 रुपये

जानकारी के मुताबिक एक तरफ पटना जंक्शन की मुख्य पार्किंग में चार पहिया वाहन के लिए दो घंटे का शुल्क 60 रुपये तय है. जबकि इस नई आरएमएस पार्किंग में यही सुविधा मात्र 29.50 रुपये में ही दी जा रही है. वहीं, दोपहिया, ऑटो और अन्य वाहनों के लिए भी अलग-अलग स्लैब में रियायती दरों पर पार्किंग की सुविधा दी गई है. यहां दो, छह, 12 और 24 घंटे की अवधि के अनुसार चार्ज मेन पार्किंग की तुलना में बहुत कम है.

नया पार्किंग चार्ज

पटना जंक्शन के आरएमएस पार्किंग एरिया में गाड़ियों के लिए नया शुल्क तय किया गया है. इस कड़ी में अगर कोई वाहन 0 से 2 घंटे तक पार्क किया जाता है, तो बाइक के लिए 11.80 रुपये और कार के लिए 29.50 रुपये शुल्क लगेगा. फिर 2 से 6 घंटे तक पार्किंग करने पर बाइक के लिए 14.16 रुपये और कार के लिए 59 रुपये भरने होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

24 घंटे के लिए यह होगा चार्ज

वहीं, 6 से 12 घंटे की पार्किंग पर बाइक से 23.60 रुपये और कार से 88.50 रुपये शुल्क वसूला जाएगा. फिर, 12 से 24 घंटे तक वाहन खड़ा करने पर बाइक के लिए 29.50 रुपये और कार के लिए 147.50 रुपये लगेंगे. गाड़ी को अगर 24 घंटे से अधिक समय तक पार्क किया जाता है, तो बाइक से 35.40 रुपये और कार से 236 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मिनी बॉलीवुड में बदलेगा बिहार के इस जिले का लूक, फिल्मों की शूटिंग के लिए कई लोकेशन हैं बेस्ट

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel