16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिनी बॉलीवुड में बदलेगा बिहार के इस जिले का लूक, फिल्मों की शूटिंग के लिए कई लोकेशन हैं बेस्ट

Film shooting in Bihar: स्टेट फिल्म डेवलपमेंट एंड फिल्म कॉरपोरेशन द्वारा अब तक कुल 111 स्पॉट को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके तहत गया जिले में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर, मुचलिंद सरोवर, 80 फीट बुद्ध मूर्ति, विष्णुपद मंदिर, गुरपा पहाड़ और गया-जहानाबाद के सीमा पर स्थित बराबर-नागार्जुन की पहाड़ी और गुफा में भी शूटिंग की जाएगी.

Film shooting in Bihar: स्टेट फिल्म डेवलपमेंट एंड फिल्म कॉरपोरेशन द्वारा अब तक कुल 111 स्पॉट को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके माध्यम से कोई भी फिल्म डायरेक्टर स्टेट फिल्म डेवलपमेंट एंड फिल्म कॉरपोरेशन के साथ संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद उस स्पॉट के लिए पैसे जमा देकर शूटिंग शुरू कर सकेंगे.

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. मुख्य रूप से यहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होती है. इस निर्णय के पीछे यहां दिखने वाले कई अवसर हैं. इस तैयारी के बाद कलाकारों को मौका मिलने के साथ-साथ यहां व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.

यहां होगी फिल्मों की शूटिंग

इसके तहत गया जिले में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर, मुचलिंद सरोवर, 80 फीट बुद्ध मूर्ति, विष्णुपद मंदिर, गुरपा पहाड़ और गया-जहानाबाद के सीमा पर स्थित बराबर-नागार्जुन की पहाड़ी और गुफा में भी शूटिंग की जाएगी.

पहले भी हो चुकी है शूटिंग

बता दें कि इसके पहले भी प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक केतन मेहता ने साल 2016 में महाबोधि मंदिर परिसर में एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग की थी. इसके अलावा यहां अहिंसा: द जर्नी ऑफ नन वॉयलेंस” डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग की गई थी. वहीं, साल 1993 में भी यहां “पतंगा” फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई थी.

पर्यटन उद्योग को मिलेगी नई जान

उम्मीद जताई जा रही है कि इस विशेष पहल से गया और बोधगया के पर्यटन उद्योग में नई जान आएगी. फिल्म शूटिंग के दौरान होटल, लॉज, रेस्तरां, ट्रैवल एजेंसी, स्टूडियो सेवाएं, परिवहन और स्थानीय गाइड की मांग भी बढ़ेगी. इसका सबसे अधिक लाभ स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं को मिलेगा.

खुलेंगे रोजगार के अवसर

फिल्मों की शूटिंग के दौरान जूनियर आर्टिस्ट, लाइट मैन, कैमरामैन, मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय और अन्य तकनीकी कर्मचारियों को भी रोजगार मिलेंगे. यह विशेष पहल स्थानीय युवाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आने का एक बेहतर मौका बन सकता है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार सरकार ने हाल ही में 25 फिल्मों को राज्य में शूटिंग की अनुमति दी है. इनमें भोजपुरी, हिंदी, मैथिली, मगही और अंग्रेजी भाषा की फिल्में हैं. सरकारी घोषणा के अनुसार अगर कोई निर्माता अपनी फिल्म का 75 प्रतिशत हिस्सा बिहार में शूट करता है, तो उसे चार करोड़ रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में यहां पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel