Solar Village in Bihar: बिहार के सभी जिलों के एक-एक गांव को मॉडल सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य पीएम मुफ्त सूर्य घर योजना को बढ़ावा देना है. इस संबंध में बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) के निदेशक ने सभी डीएम को जानकारी देते हुए अपने-अपने जिले से ऐसे गांव का चयन कर लिस्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
गांवों का होगा चयन
हालांकि इसके लिए कुछ मानदंड भी तय किए गए हैं और इसी आधार पर गांवों का चयन करने को कहा गया है. इस विषय को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए जल्द ही लिस्ट भेजने का आवेदन किया गया है, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके.
तय हुए सात मापदंड
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार गांवों का चयन करने के लिए कुल सात मापदंड तय किए गए हैं. जिसके तहत ऐसे गांव को इसमें शामिल करना है, जिसकी आबादी पांच हजार से ज्यादा है.
समिती का होगा गठन
इस काम के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन करने को कहा गया है. गांव का चयन करने के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. साथ ही उस गांव का आकलन उसकी राजस्व सीमा में स्थापित कुल वितरित सौर क्षमता के आधार पर करने की तैयारी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है पीएम सूर्य घर योजना
बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना एक सरकारी पहल है. इसका उद्देश्य करीब एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है. इस योजना के तहत घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है, ताकि इससे प्रति महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सके. इस योजना के लिए पात्रता मापदंड में मुख्य रूप से भारतीय नागरिक होना, छत पर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त घर होना और वैध बिजली कनेक्शन का होना शामिल है.
इसे भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर बनी आधुनिक पार्किंग: यात्रियों के बचेंगे आधे पैसे, मात्र इतना रुपया देना होगा चार्ज

