14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिशन एडमिशन : सुबह छह बजे से ही फॉर्म के लिए कतार में खड़े रहे अभिभावक

कड़ाके की ठंड के बीच अपने बच्चे के नर्सरी में एडमिशन के लिए अभिभावकों का जुनून कम नहीं हुआ.

-मम्मी-पापा ने पूरा किया एडमिशन का पहला पड़ाव

संवाददाता, पटना

कड़ाके की ठंड के बीच अपने बच्चे के नर्सरी में एडमिशन के लिए अभिभावकों का जुनून कम नहीं हुआ. दरअसल शहर के कई स्कूलों में एडमिशन का दौर चल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को मैरी वार्ड किंडरगार्टेन स्कूल में नर्सरी के लिए एडमिशन फॉर्म मिलना शुरू हुआ. सुबह पांच बजे से ही फॉर्म के लिए आम से लेकर खास तक सभी एक ही लाइन में खड़े दिखे. इस दौरान अभिभावकों ने अपने लाडले का नामांकन कराने के लिए स्कूल के नियमों का पालन करते हुए फॉर्म लिया और उसे पूरी उम्मीद के साथ भरकर स्कूल में जमा किया कि उनके बच्चे का एडमिशन हो जाये. स्कूल की ओर से नर्सरी में एडमिशन फॉर्म भरने और उसे जमा करने के लिए अभिभावकों को एक दिन का समय दिया गया था. फॉर्म स्कूल के काउंटर पर सुबह सात बजे से मिलना शुरू हुआ.

लाइन के अनुसार ही मिली स्कूल में एंट्री

सुबह के सात बजे स्कूल का गेट खुलते ही बाहर लाइन में खड़े अभिभावकों को स्कूल में इंट्री दी गयी. अभिभावकों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए स्कूल की ओर से अलग-अलग 10 काउंटरों पर फॉर्म दिये गये और पांच काउंटरों पर फॉर्म जमा भी लिया गया. फॉर्म खरीदने के लिए लगी लाइन में भी स्कूल के स्टाफ अभिभावकों की मदद के लिए तैनात रहे. चूंकि फॉर्म भी सेम डे पर भरना था इसलिए स्कूल कैंपस में ही दोपहर 12:30 बजे तक अभिभावकों की भीड़ जुटी रही.

मार्च के पहले सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट

स्कूल में शनिवार को फॉर्म जमा करने के साथ ही अभिभावकों को इंटरेक्शन की तिथि व समय के बारे में भी बता दिया गया है. यहां अलग-अलग तीन सीरीज में इंटरेक्शन होगा. इंटरेक्शन सेक्शन पूरा होने के बाद स्कूल की ओर से मार्च के पहले सप्ताह में लिस्ट जारी कर दी जायेगी. चयनित बच्चों का एडमिशन एक और दो अप्रैल को लिया जायेगा.

अभिभावकों ने कहा-बच्चों का भविष्य संवारने से बड़ा कुछ नहीं

शुरुआत में बच्चों का बेहतर स्कूल में एडमिशन हो जाने पर उन्हें एक बेहतर ट्रैक मिल जाता है. एक बार एडमिशन हो जाने के बाद पैरेंट भी निश्चिंत हो जाते हैं.

अभय कुमार

सुबह छह बजे से ही स्कूल के बाहर लाइन में खड़ा था. सात बजे स्कूल का गेट खुला तो फॉर्म लेने के लिए इंट्री मिली. ठंड का सितम झेल लेंगे बस बच्चे का एडमिशन हो जाये.

सुमित कुमार

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel