फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के अल ग्यास नगर के रहने वाले 35 वर्षीय युवक का शव 2 दिन बाद कुरकुरी रोड के खेतों में मिला है. युवक का शव कि स्थिति खराब हो गयी थी, गेहूं के खेत में फेंका हुआ शव सड़ गल गया था. युवक के परिवार वालों ने फुलवारीशरीफ थाना में उसकी गुमशुदगी का मामला 2 दिन पहले दर्ज कराया था. उसकी हत्या कर फेंका हुआ शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्रित कराया. फिलहाल अपराधियों का पता नहीं चला है और हत्या के कारणों के बारे में भी कुछ पता आता नहीं चल पाया है. पुलिस को परिजन के द्वारा लिखित आवेदन का भी इंतजार है. परिवार के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके. मोहम्मद शाहिद पेंटिंग का काम करता था. पुलिस को आशंका है कि युवक के शव को खेत में कुत्ते या अन्य दूसरे जानवरों ने नोच खाया जिससे शव क्षत विक्षत हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

