दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में सोमवार देर रात बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार पेट्रोल पंप कर्मी को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर पंप कर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनेर के छितनावां निवासी सुभाष साव के रूप में हुई. बताया जाता है कि सुभाष दानापुर मेन रोड स्थित पेट्रोल पंप में काम करता था. मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वर्षों से पेट्रोल पंप पर काम करता था और शादी नहीं की थी. अपने भाई के साथ रहता था. मृतक के सहकर्मी ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे ड्यूटी खत्म हो गयी थी.
परिजनों ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 11 बजे सुभाष साइकिल से अपने घर छितनवां जा रहा था. शाहपुर पुल के समीप बाइक सवार के चकमा देने के कारण सुभाष बीच सड़क पर आ गया और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक उसे रौंदते हुए फरार हो गया.थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि अज्ञात ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार सुभाष की मौत हो गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक व चालक के बारे में पता किया जा रहा है. मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, हत्या की आशंका
मनेर. मंगलवार की रात हल्दी छपरा मनेर मार्ग पर हाथी टोला व मुंजी टोला के बीच अज्ञात गाड़ी से कुचलकर युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान मनेर देवी स्थान निवासी रमेश राय के पुत्र 19 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि वह टेंपो चलाता था.
मंगलवार सुबह से ही लापता था. पुलिस से सूचना मिली कि अमरजीत की अज्ञात गाड़ी की टक्कर व कुचलकर मौत हो गयी है. हालांकि परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका पुलिस से जाहिर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है