संवाददाता, पटना डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) द्वारा छात्र व युवाओं को रोजगार परक बनाने, उच्च शिक्षा में विकल्प बढ़ाने, तकनीकी ज्ञान व उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रारंभ किये गये ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट : एंहांसिंग इंप्लाॅयबिलिटी स्किल’ के पहले बैच के प्रतिभागियों को मंगलवार को निदेशक प्रो देबीप्रसाद मिश्रा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बुनियादी और तकनीकी ज्ञान हमें कई स्टेप आगे तक विचार करने में मदद करता है. कई उदाहरणों से प्रतिभागियों को सफलता में इसके महत्व और उपयोगिता को समझाया. उन्होंने कहा कि अगले बैच की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी. इसके लिए स्नातक में पढ़ाई कर रहे या पास विद्यार्थी संस्थान की वेबसाइट (www.dmi.ac.in/ccm) के संपर्क में रहें. धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रो अदिति ठाकुर ने कहा कि सफलता के लिए विद्यार्थियों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार करना होगा. छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये. कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीएमआइ के प्रो सूर्य भूषण ने कहा कि कोर्स पूरा होने के बाद भी प्रतिभागी जरूरत के अनुसार यहां के फैकल्टी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है. कोर्स को राज्य के छात्रों को वैश्विक परिदृश्य में सशक्त बनाने के लिए छह पेपर में डिजाइन किया गया है. पाठ्यक्रम में डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, आइटी स्किल, प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, फंडामेंटल ऑफ इकोनाॅमिक्स, क्वांटिटेटिव टेक्निक फाॅर डिसीजन मेकिंग आदि को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है