19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : भट्टाचार्या रोड में माॅर्निंग वाॅक कर लाैट रही महिला की चेन छीनी, फायरिंग कर भागे

भट्टाचार्या राेड में 55 वर्षीया महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली़ लोगों ने बदमाशाें को खदेड़ना शुरू किया,तो वे फायरिंग कर फरार हो गये.

संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने के बीके भट्टाचार्या राेड में 55 वर्षीय महिला सविता देवी से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन ली और भागने लगे. लेकिन महिला ने हो-हल्ला मचा दिया, तो लोगों ने उनलोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी और फिर बाइक से तीनों बदमाश निकल कर भागने में सफल रहे. सविता उत्तरी पटेलनगर में रहती हैं. वह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह आवास बोर्ड के पार्क में टहलने गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. वे पार्क से चेन छीनने का प्रयास करने लगे. इसी बीच महिला जब बीके भट्टाचार्या रोड में प्रवेश की, तो वहां थोड़ा सुनसान था. बदमाशों ने उनके गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीनी और भागने लगे. बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे और उनलोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन एक बदमाश ने फायरिंग की, तो लोग पीछे हट गये. इसके बाद वे लोग वहां से निकल भागने में सफल रहे. महिला के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में केस दर्ज किया गया है. सविता देवी घरेलू महिला हैं और उनके पति पटना से बाहर काम करते हैं. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की पहचान की जा रही है.

तीनों अपराधियों की तस्वीरें जारी:

इस घटना में शामिल बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस को हाथ लग गयी है. पुलिस ने तीनों स्नैचरों की तस्वीर को जारी कर दिया है. पटना पुलिस ने तीनाें की पहचान कर सूचना देने वालों के नाम को गुप्त रखने की जानकारी दी है. साथ ही कोई भी व्यक्ति 9431822121 व 9939919191 पर इन बदमाशों के संबंध में जानकारी दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें