13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए साल पर प्रशासन सख्त, बाइकर्स गैंग पर रहेगी कड़ी नजर, क्विक एक्शन का निर्देश  

Bihar Police: बिहार में नए साल पर कानून-व्यवस्था सख्ती से लागू रखने के लिए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हाई-लेवल बैठक की. DGP विनय कुमार ने बाइकर्स गैंग, ड्रग्स, शराब और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी, CCTV कैमरे, छापेमारी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. सभी DM-SP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भाग लिया.

Bihar Police on New Year: बिहार में नए साल पर कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हाई लेवल बैठक की है. इस बैठक में बिहार के सभी DM और SP ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. बैठक में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सख्ती के साथ लागू रहनी चाहिए. 

किसी भी घटना हो क्विक एक्शन 

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारियों और एसपी को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और प्रमुख चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जाए. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विवाद की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. 

संवेदनशील स्थानों पर लगाए CCTV कैमरे

मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए सभी चिह्नित और संवेदनशील स्थानों पर CCTV कैमरे लगाए जाएं और पहले से लगे कैमरों काम कर रहे हैं या नहीं उसकी नियमित जांच की जाए. पार्कों, पिकनिक स्पॉट्स और उनके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार भी सभी जिलाधिकारियों और एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

शराब और ड्रग्स पर हो छापेमारी 

डीजीपी ने कहा कि साल के अंतिम दिन और नए साल के अवसर पर युवाओं में शराब और नशीले पदार्थों की मांग रहती है, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करना चाहिए. जहां भी शराब या ड्रग्स से संबंधित सूचना प्राप्त हो वहां नियमित रूप से छापेमारी की जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

DGP ने दिया निर्देश 

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाए. सीनियर अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सही ढंग से ब्रीफिंग और डी-ब्रीफिंग करने की भी उन्होंने बात कही. डीजीपी ने गलियों, चौक-चौराहों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विशेष जोर दिया.

Also read: सरकारी हॉस्पिटल में काम कर रहे डॉक्टर अब नहीं कर पाएंगे प्राइवेट प्रैक्टिस, गांव से जिला तक बदलेगा इलाज का ढांचा 

बाइकर्स गैंग पर रहे कड़ी नजर 

DGP विनय कुमार ने बाइकर्स गैंग पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स और अवैध हथियारों के लेन-देन को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों से तत्काल पूछताछ करने के निर्देश भी दिए गए. इस महत्वपूर्ण बैठक में विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel