19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी हॉस्पिटल में काम कर रहे डॉक्टर अब नहीं कर पाएंगे प्राइवेट प्रैक्टिस, गांव से जिला तक बदलेगा इलाज का ढांचा 

Bihar News: राज्य सरकार ने ‘सात निश्चय-3’ के तहत सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने का फैसला किया है. इसका उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में भरोसा बढ़ाना और गरीब मरीजों को बेहतर इलाज देना है. साथ ही ग्रामीण डॉक्टरों को प्रोत्साहन, CHC को स्पेशलिटी अस्पताल और PPP मोड में मेडिकल कॉलेज विकसित किए जाएंगे.

शशिभूषण कुंवर/पटना/बिहार: राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है. सरकार ने पहली बार यह साफ कर दिया है कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगेगी. यह फैसला सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सात निश्चय-3’ का हिस्सा होगा. सरकार का मानना है कि प्राइवेट प्रैक्टिस पर बैन से डॉक्टर अस्पताल में पूरा समय देंगे और यहां आनेवाले गरीब मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.

स्वस्थ्य सेवाओं में भरोसा लाएगा ये कदम 

सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक भरोसा लौटाने और सरकारी अस्पतालों की कार्यसंस्कृति सुधारने के लिए उठाया जा रहा है. लंबे समय से यह शिकायत रही है कि कई डॉक्टर अस्पताल की ड्यूटी के बाद या दौरान निजी क्लिनिक में ज्यादा समय देते हैं जिससे मरीजों का इंतजार अधिक होता है.      

सुलभ स्वस्थ्य पंचवा निश्चय    

सात निश्चय -3 में पांचवें निश्चय के रूप में सुलभ स्वास्थ्य- सुरक्षित जीवन का संकल्प शामिल है. इसके मुख्य बिंदुओं में सरकार ने सुदूर गांवों में जाकर सेवा करनेवाले चिकित्सकों के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने कहा है कि दूर के गांवों में जाकर बेहतर इलाज सेवा करनेवाले डॉक्टरों को वेतन के अलावा अलग से प्रोत्साहन की व्यवस्था करेगी.

प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनगा स्पेशलिटी हॉस्पिटल

सरकार के 2025-25 के कार्यक्रमों में कहा गया है कि प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र (स्पेशलिटी हॉस्पिटल ) के रूप में विकसित करेगी. यह माना जा रहा है कि इन अस्पतालों में स्थानीय स्तर पर कुछ विशेषज्ञों की तैनाती होगी और इलाज की बेहतर व्यवस्था कायम होगी. जिला अस्पतालों को अति विशिष्ट चिकित्सा केंद्र (सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल) के रूप में विकसित करेगी. जिला अस्पतालों में खास प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए अब मेडिकल कॉलेजों पर निर्भरता कम होगी.

पीपीपी मोड में बनेगा मेडिकल कालेज अस्पताल

सात निश्चय में सरकार की सबसे बड़ी पहल मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को लेकर की गयी है. सरकार राज्य में नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेहतर पढ़ाई और इलाज के लिए लोक-निजी-भागीदारी (पीपीपी) को प्रोत्साहित करेगी. वर्तमान में राज्य में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे हैं. इसके अलावा राज्य के हर जिलों में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी की जानी है. ऐसे में नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने के लिए सरकार ने एक बड़ा दरवाजा प्राइवेट प्लेयर के लिए खोल दिया है. इतना ही नहीं सरकार ने जितने भी निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित अस्पताल हैं उनको भी राज्य में अस्पताल खोलने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel