13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेइइ एडवांस्ड 17 मई को, फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 अप्रैल से होगी शुरू

जेइइ एडवांस्ड 2026 का शेड्यूल जारी हो गया है. इसका आयोजन 17 मई 2026 को होगा व रिजल्ट एक जून को जारी कर दिया जायेगा

-जेइइ एडवांस्ड का शेड्यूल जारी, एक जून को जारी होगा रिजल्ट

– इस बार आइआइटी रुड़की कर रहा जेइइ एडवांस्ड का आयोजन

संवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड 2026 का शेड्यूल जारी हो गया है. इसका आयोजन 17 मई 2026 को होगा व रिजल्ट एक जून को जारी कर दिया जायेगा. आइआइटी व एनआइटी के साथ अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो जून से शुरू हो जायेगी. इस संबंध में आइआइटी रुड़की ने मंगलवार को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. jeeadv.ac.in पर जाकर विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं.

23 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जेइइ मेंस 2026 क्वालिफाइ करने वाले उम्मीदवार 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से दो मई रात 11:59 बजे तक जेइइ एडवांस्ड 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि चार मई रात 11:59 बजे तक है. एडमिट कार्ड 11 मई को जारी कर दिया जायेगा. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों या 40% से कम दिव्यांगता वाले और लिखने में कठिनाई वाले उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब 16 मई तक चुन सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड 2026 का आयोजन 17 मई 2026 (सुबह नौ से 12 बजे, दोपहर 2:30 से 5:30 बजे) को होगा. उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 21 मई को उपलब्ध करायी जायेगी. प्रोविजनल आंसर-की 25 मई को जारी की जायेगी. प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति 25 से 26 मई 2026 (शाम 5 बजे तक) तक दर्ज करवा सकते हैं. फाइनल आंसर-की और जेइइ एडवांस्ड 2026 का रिजल्ट जारी एक जून 2026 को जारी कर दिया जायेगा. जोसा आइआइटी व एनआइटी व ट्रिपल आइडी में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो जून से शुरू करेगा.

सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 3200 रुपये

आइआइटी में एडमिशन के इच्छुक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 3,200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को जेइइ एडवांस्ड 2026 पंजीकरण के लिए 1,600 रुपये का भुगतान करना होगा. जेइइ एडवांस्ड 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति उन्हीं उम्मीदवारों को दी जायेगी जो जेइइ मेंस 2026 में शीर्ष 2.50 लाख अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों) में शामिल होंगे. जेइइ एडवांस्ड पंजीकरण 2026 के लिए चयनित किये जाने वाले उम्मीदवारों का श्रेणीवार प्रतिशत सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर (एनसीएल) के लिए 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 7.5 प्रतिशत और शेष 40.5 प्रतिशत खुली श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इन पांचों श्रेणियों में से प्रत्येक में, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 5% क्षैतिज आरक्षण उपलब्ध है. इसके अलावा, जेइइ एडवांस्ड 2026 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को 2025 या 2026 में पहली बार 12वीं की परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित को अनिवार्य विषयों के रूप में शामिल होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel