प्रतिनिधि, बिहटा
सोमवार को बिहटा आइआइटी थाना क्षेत्र के मुस्लिम राघोपुर के एक युवक के साथ कुछ लड़कों ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया. मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी युवक मुस्लिम राघोपुर निवासी युवक हसन इमाम ने बताया कि शादी का कार्ड छपवाकर बिहटा से घर लौट रहा था, तभी पूर्व के विवाद को लेकर सिकंदरपुर के करीब आधा दर्जन लड़कों ने मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया.घटना की सूचना के बाद परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. पीड़ित ने करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ बिहटा आइआइटी थाना में मामला दर्ज करवाया है. युवक की हालत चिंताजनक है. युवक बिहटा बाजार से शादी कार्ड छपवा कर ऑटो से बिहटा बिक्रम रोड स्थित चारमाइल उतकर पैदल अपने घर मुस्लिम राघोपुर लौट रहा था. तभी दर्जन लड़कों ने पूर्व की घटना में संलिप्त होने की बात पूछा और फिर रॉड सहित धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है