Patna News: पटना जिले के फुलवारी शरीफ अनुमंडल में दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब पुनपुन नदी में मछली पकड़ने गए चिहुट गांव निवासी सुजीत मांझी (45) की डूबने से मौत हो गई. मृतक स्व. बखोरी मांझी का पुत्र था. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।
देर रात खोजबीन, सुबह मिला शव
जानकारी के अनुसार सुजीत मांझी रोजाना की तरह नदी किनारे मछली पकड़ने गए थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए. ग्रामीणों ने देर रात तक खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह नदी किनारे कुछ दूरी पर शव मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
परिवार में कोहराम, पांच बच्चों पर टूटा दुख का पहाड़
घटना की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सुजीत मांझी अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. पिता की असमय मौत से बच्चों के सिर से सहारा छिन गया है. गांव में मातम का माहौल है और परिजन बेसुध होकर रो रहे हैं.
विधायक ने जताया शोक, मुआवजे की मांग
स्थानीय विधायक गोपाल रविदास (भाकपा माले) ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है. उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है ताकि परिवार को आर्थिक मदद मिल सके.
घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष मेनका रानी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियमों के तहत सहायता दिलाई जाएगी.
Also Read: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

