संवाददाता, पटना : चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वह रविवार की रात राजेश्वरी अस्पताल में इलाजरत गोली लगने से घायल व्यक्ति प्रेमराज साह की हत्या करने पहुंचा था. शक होने पर परिजनों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि, उसके तीन साथी मौके से फरार हो गये. घायल प्रेमराज साह चौक थाने की हीरानंद साह गली निवासी है. सदर एएसपी अभिनव ने सोमवार को पूरे मामले का खुलासा किया.
चेहरे को मास्क व गमछे से ढका था
सदर एएसपी ने बताया कि 18 फरवरी को खाजेकला थाने की मौरी गली में बाइक सवार अपराधियों ने प्रेमराज साह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इसमें प्रेमराज को गोली लग गयी, जिसके बाद परिजनों व आसपास के लोगों ने उसे राजेश्वरी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद अपराधियों ने अस्पताल में ही उसकी हत्या करने की साजिश रच दी. रविवार की रात उसकी हत्या करने के लिए चार अपराधी अस्पताल में पहुंचे. उनके मुंह को मास्क व गमछे से ढका देख कर परिजनों को शक हुआ और सभी को पकड़ लिया. लेकिन, परिजनों के हंगामे के बाद तीन अपराधी तो मौके से फरार हो गये, लेकिन एक को हथियार के साथ पकड़ लिया. सूचना मिलते ही मौके पर चित्रगुप्त नगर के थानाध्यक्ष आलोक कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार 24 वर्षीय लक्ष्मण कुमार ताजपुर का रहने वाला है. वर्तमान में वह राजेंद्र नगर के रोड नंबर-10 में रहता है. उसके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक मैग्जीन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.वर्चस्व की लड़ाई में शिबू ने हत्या की रची थी साजिश
गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि 18 फरवरी को भी प्रेमराज की हत्या की साजिश शिबू ने रची थी. गोली मारने के बाद भी प्रेम की मौत नहीं हुई, तो फिर से शिबू ने अस्पताल में ही हत्या करने की योजना बनायी. इसके लिए अस्पताल में खाजेकलां का शिबू कुमार उर्फ शिवम यादव, मच्छरहट्टा का अमित कुमार उर्फ छोटी और कदमकुआं का विवेक कुमार साथ में आये थे. हालांकि, तीनों मौके से फरार हो गये. पुलिस ने तीनों के खिलाफ चित्रगुप्त नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित लक्ष्मण कुमार, शिबू और अमित कुमार के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है