19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माले ने जनता के साथ बिहार में बदलाव का फूंका है बिगुल

गांधी मैदान में रविवार को भाकपा माले की ओर से बदलो बिहार महाजुटान आयोजित किया गया. महाजुटान को संबोधित करते हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज से ही रैली में मौजूद सभी साथी जनआंदोलन के रूप में अपने क्षेत्रों में 65 प्रतिशत आरक्षण लागू कराने का मुद्दा उठायेंगे.

संवाददाता, पटना गांधी मैदान में रविवार को भाकपा माले की ओर से बदलो बिहार महाजुटान आयोजित किया गया. महाजुटान को संबोधित करते हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज से ही रैली में मौजूद सभी साथी जनआंदोलन के रूप में अपने क्षेत्रों में 65 प्रतिशत आरक्षण लागू कराने का मुद्दा उठायेंगे. बिहार से कई आंदोलन शुरू हुए हैं, इस बार माले ने जनता के साथ मिलकर बदलाव के लिए आंदोलन का बिगुल फूंका है.एक सर्वे में कहा गया है कि 50प्रतिशत लोगों का मानना है कि बिहार सरकार विफल हो चुकी है. उसका समय अब खत्म हो चुका है. 25 प्रतिशत लोग मानते हैं कि सरकार बेकार है, लेकिन अभी तक बदलाव की सोच नहीं बनी. अगर 75 प्रतिशत लोग ऐसा मानते हैं, तो भाजपा को अपने ख्याली सपनों में जीने दिया जाये. दीपंकर ने कहा बिहार के लोगों के लिए यह विशेष पैकेज धोखा है.वहीं, नेताओं ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया एवं शोक प्रस्ताव पढ़ा. मौके पर माले के राज्य सचिव कुणाल व विधायक महबूब आलम सहित सत्येदव राम, मंजू प्रकाश, नेयाज अहमद, सोहिला गुप्ता, श्यामलाल प्रसाद,रामबली प्रसाद, कविता कुमारी, विभा भारती, रंजना यादव,अशर्फी सदा, संदीप सौरभ, शशि यादव, रणविजय कुमार और कुमार परवेज सहित विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातों को रखा. लाल झंडे से पटा था गांधी मैदान,बज रहे थे ढोल-नगाड़े कड़ी धूप में भी गांधी मैदान में भाकपा माले के कार्यकर्ता रविवार को दिनभर अपने नेताओं को सुनने के लिए बैठे रहे. राज्यभर से गांधी मैदान पहुंचने वाले लोग सुबह पांच बजे से ही हाथों में एक एक लाल झंडा लिये गांधी मैदान पहुंच रहे थे.गांधी मैदान लाल झंडाें पटा था और ढोल-नगाड़ा गूंज रहे थे. गांधी मैदान में 11 बजे से बदलो बिहार महाजुटान रैली में वक्ताओं ने अपनी बातों को रखना शुरू किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel