संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के सरिस्ताबाद स्थित पूर्वी टोला में किराये के कमरे में रहने वाले राजकिशन उर्फ छोटू की 17 अगस्त को गोली मार कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी आकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से मोकामा घाट का रहने वाला है. उसे पुलिस टीम ने गांधी मैदान इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. राजकिशन मूल रूप से सोनपुर के रहने वाला था और ब्लिंकिट के डिलिवरी ब्वॉय का काम करता था. आकाश ने ही राजकिशन को अपने कमरे में बुला कर गोली मार कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल भी बरामद की थी. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गयी थी. इस मामले में राजकिशन के भाई रविकृष्ण के बयान पर गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया गया था, जिसमें उसने आकाश व अन्य को आरोपी बनाया था. बताया जाता है कि जन्माष्टमी की पूजा की बात कह कर आकाश ने राजकिशन को अपने कमरे में बुलाया और फिर हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

