संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन दलों की पहली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होने जा रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर राजद, कांग्रेस और माले के नेता एक मंच पर आकर चुनावी रणनीति का खाका तैयार करेंगे. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की बैठक किसी पार्टी दफ्तर से बाहर होगी , जिसमें कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी कृष्णाअल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानमंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान और विधान परिषद में कांग्रेस के नेता डाॅ मदन मोहन झा शामिल होंगे. जानकारों का कहना है कि पहली बैठक में चुनाव की रणनीति, संगठन के बीच तालमेल, जातीय समीकरण, जनता के मुद्दे जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. यह आरंभिक और पहली बैठक है, जिसमें सीटों को लेकर किसी फैसले पर चर्चा की संभावना कम है. साथ ही चुनाव के नेतृत्व को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है