संवाददाता, पटना उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर से छह महीने का 18 क्राफ्ट (कलाओं) की निशुल्क हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जुलाई से दिसंबर में आयोजित होने वाले सत्र के लिए संस्थान की ओर से आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जून रखी गयी है. बिहार राज्य के सभी इच्छुक प्रतिभागी इसका हिस्सा बन सकते हैं. प्रशिक्षण कोर्स दो चरणों में आयोजित किये जायेंगे. बेसिक कोर्स जुलाई से सितंबर और एडवांस कोर्स अक्तूबर से दिसंबर. ऑनलाइन आवेदन www.umsas.org.in/training-program से कर सकते हैं. इसमें प्रतिभागियों की उम्र सीमा 22 साल से लेकर 45 साल तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है