22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav: बाबा साहेब के अपमान मामले में लालू यादव को मिला नोटिस, पूछा- क्यों ना आप पर मुकदमा दर्ज किया जाए ?

Lalu Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान मामले में उन्हें नोटिस राज्य अनुसूचित जाति आयोग की ओर से जारी किया गया है. साथ ही 15 दिनों के अंदर लालू यादव से जवाब भी मांगा गया.

Lalu Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों चर्चे में बने हुए हैं. इस बीच उनकी परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, बाबा साहेब के अपमान मामले में लालू यादव को राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने नोटिस दिया है. उस नोटिस के जरिये लालू यादव को 15 दिनों का समय दिया गया. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि, आखिर उन पर मुकदमा क्यों ना दर्ज किया जाए. याद दिला दें कि, पिछले 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था. इस मौके से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई. कई सारे राजद के नेता और कार्यकर्ता उन्हें तोहफे दे रहे थे. जिसमें देखा गया कि, लालू यादव को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर भी भेंट स्वरूप दी गई. इस दौरान लालू यादव एक कुर्सी पर बैठकर सामने टेबल पर पैर पसारे हुए थे. जिसके बाद से सियासत गरमाई गई है.

लालू यादव की हुई जमकर आलोचना

लगातार राजनीतिक नेताओं की ओर से लालू यादव पर तंज कसे जा रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर से लालू यादव की जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं, राज्य अनुसूचित जाति आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस में साफ तौर पर जिक्र किया गया है कि, आपने अपने जन्मदिन के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की फोटो का अपमान किया है, जो सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि, डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब के अपमान से किसी एक वर्ग ही नहीं बल्कि पूरे देश के सम्मान को ठेस पहुंचा है.

Image 177

15 दिनों के अंदर मांगा स्पष्टीकरण

आगे आयोग ने जिक्र किया कि, 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें और बताएं कि क्यों नहीं आप पर अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत आप पर मुकदमा दर्ज किया जाए. इस नोटिस के जरिये साफ तौर पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. ऐसे में 15 दिनों का समय उन्हें दिया गया है. ऐसे में देखना होगा कि, आगे क्या कुछ एक्शन लिया जाता है. बता दें कि, बिहार की सियासत में लगातार इस मुद्दे को लेकर वाद-विवाद हो रहे हैं. एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

Also Read: प्लेन क्रैश हादसे के बाद पटना एयरपोर्ट के लिए बड़ी सतर्कता, सचिवालय के घंटा घर की भी हाइट कम करने की तैयारी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel