10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू प्रसाद ने कहा- 36 साल के युवा तेजस्वी से इतना डर क्यों मोदी जी

राजद नेता लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. एक्स हैंडल पर लिखा है कि ''''36 साल के युवा तेजस्वी के डर से , इतना डर क्यों मोदी जी.''

संवाददाता,पटना राजद नेता लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. एक्स हैंडल पर लिखा है कि ””””36 साल के युवा तेजस्वी के डर से , इतना डर क्यों मोदी जी.”” 37 मिनट के भाषण में दस से जयादा बार राजद का नाम लिया. इस आशय के अपने ट्वीट के साथ लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री के भाषण का वीडियो जारी किया है. इसके अलावा राजद सुप्रीमो ने अपने पुत्र एवं महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के एक ट्वीट को री -ट्वीट किया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ””””””””मोदी जी बिहार आते है तो द्वेषभाव वाला नफरती चश्मा लगाकर व झूठ बोलने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के संकल्प के साथ बिहार आते हैं. ”””””””” तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एनडीए के 20 वर्षों के शासन में सत्ता संरक्षण में बिहार में 70 हजार निर्दोष लोगों की निर्मम हत्याएं हुई हैं. केंद्र सरकार की एनसीआरबी के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे है. अब दो गुजराती भूंजा पार्टी के साथ मिल बिहार को बदनाम कर बिहार को गुलाम बनाने की गहरी साज़िश रच रहे हैं. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ट्वीट में लिखा है कि आपके अधीन एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में अपराध में सबसे अव्वल पांचों राज्य भाजपा शासित है. झूठ बोलने से पूर्व जनता नहीं तो कम से कम ईश्वर से तो डरिए. शुक्रवार को ही तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा है कि अगर वे सीएम बनते हैं तो बिहार के लोग भी चिंता मुक्त (सीएम) हो जायेंगे. कहा कि मैं इधर-उधर की टूटी फूूटी और झूठी बात नहीं करता हूं. सिर्फ पक्की बात करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel