16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: मोकामा में अनंत सिंह का खौफ? ललन सिंह ने भी मंच से कह दिया साफ-साफ…

Bihar Politics: मोकामा में मंगलवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें मंच से भाषण देते हुए मंत्री ललन सिंह ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को मोकामा का रक्षक बताया. उन्होंने यह भी बताया कि मोकामा में कौन लोग अनंत सिंह से डरते हैं.

Bihar Politics: मोकामा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को हुआ. मोकामा प्रखंड के मोर में आयोजित इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह समेत गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए. इस दौरान मंच से भाषण देते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अनंत सिंह की जमकर तारीफ की. छोटे सरकार नाम से चर्चित अनंत सिंह को उन्होंने मोकामा का रक्षक भी बताया.

मोकामा में कैसे बदले हालात, ललन सिंह ने बताया

मोर में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि यह वही मोकामा है जहां रात में स्टेशन पर उतरने के बाद लोग घर जाने का साहस नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन का मतलब एक इंजन दिल्ली में और एक इंजन पटना में. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. इन दोनों ने जो काम किया है, आजादी के बाद से उतना काम न देश में हुआ है और न बिहार में.

ALSO READ: “और क्या-क्या चाहिए पप्पू जी” पूर्णिया सांसद ने बताया PM मोदी के साथ मंच पर क्या हुई बात?  

अनंत सिंह के डर से घर में कौन घुसे? ललन सिंह ने बताया…

मंत्री ललन सिंह ने अनंत सिंह की भी तारीफ की और कहा कि जो गलत हैं, वे अनंत बाबू के डर से घर में घुसे हैं. क्योंकि उन्हें मालूम है कि मोकामा का रक्षक एक नीतीश कुमार और दूसरा अनंत सिंह हैं. वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ अपने गहरे और पुराने संबंधों की चर्चा मंच से की.

शाहनवाज हुसैन ने कर दी मोकामा चुनाव की भविष्यवाणी

एनडीए के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मोकामा में एकतरफा माहौल है. एनडीए को यहां परचम लहराने से कोई ताकत नहीं रोक सकती. इस कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ता और अनंत सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel