मंच पर पीएम मोदी के साथ गुफ्तगू का सांसद पप्पू यादव ने किया खुलासा पूर्णिया. सोमवार को शीशाबाड़ी में आयोजित जनसभा में मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुफ्तगू करते नजर आये. दूसरे दिन इसका खुलासा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने सीमांचल के विकास के लिए विशेष पैकेज देने का आग्रह किया था. इस पर पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा ‘और क्या-क्या चाहिए पप्पू जी.
पीएम किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश के: पप्पू यादव
सांसद ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट समेत अन्य सौगातों के लिए हम पीएम और सीएम का पूर्णिया की जनता की ओर से जरूर आभार प्रकट करते हैं. लेकिन विकास को लेकर किसी पार्टी विशेष द्वारा राजनीति करना गलत है. पीएम किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं. इन पर सभी का सामान अधिकार है. कोई भी अपनी जेब से विकास नहीं करता बल्कि जनता की खून-पसीने की कमाई से विकास होता है. इसलिये विकास का श्रेय कोई एक पार्टी ले, यह पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि पीएम के मंच पर विपक्षी पार्टी की ओर से मैं अकेला मौजूद था. मैं इसलिये गया था ताकि जनता के संघर्ष और संकल्प की जीत का श्रेय सिर्फ जनता को ही मिले. सांसद ने कहा कि जो पार्टी इसका श्रेय लेना चाहते हैं वे इतने से दिनों क्यों नहीं करवा पाये? मेरे ही समय में क्यों हुआ?

PM मोदी से पप्पू यादव ने मांगी ये चीजे
कोशी-सीमांचल के विकास के लिए सौंपा ज्ञापन मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सांसद ने कहा कि कोशी-सीमांचल के विकास के लिए उन्होंने कल प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में पूर्णिया को स्मार्ट सिटी बनाने, पूर्णिया को उप-राजधानीका दर्जा देने, पूर्णिया में उच्च न्यायालय का दूसरा पीठ गठित करने, आईटी हब, एम्स की स्थापना, मक्का-मखाना आधारित उदयोग एवं कोसी नदी पर हाई-डैम निर्माण की मांग की गयी है. सांसद ने कहा कि इन प्रस्तावों का क्रियान्वयन पूर्णिया और समूचे सीमांचल क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा. यह न केवल यहां के नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा, कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था, और आपदा प्रबंधन को भी सुदृढ करेगा. सांसद ने कहा कि वे इन मांगों को लेकर जल्द ही पीएम से भी मुलाकात करेंगे. पूर्णिया एयरपोर्ट से नियमित उड़ान शुरू करने का आग्रह करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घुसपैठ का मुद्दा महज चुनावी स्टंट: पप्पू यादव
घुसपैठ का मुद्दा महज चुनावी स्टंट पीएम द्वारा घुसपैठ का मुद्दा उठाये जाने पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आखिर यह मुद्दा सिर्फ चुनाव के समय ही क्यों उछाला जाता है? अगर घुसपैठ है तो उसे बाहर करने से उन्हें कौन रोक रहा है? पिछले 11 सालो से केंद्र में उनकी सरकार है. बिहार में भी एनडीए की सरकार है फिर क्यों चुप बैठे हैं? उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी स्टंट है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले बीजेपी गठबंधन में शामिल होंगे पप्पू यादव! 2015 में कोशिश हुई थी नाकाम

