मसौढ़ी. धनरूआ थाना के बडीहा गांव से सोमवार को दिन दहाड़े अगवा 13 वर्षीय किशोर को बदमाशों ने पुलिस दबिश से घबराकर छोड़ दिया. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें नालंदा जिले के हिलसा थाना के गुलनी गांव निवासी महेंद्र यादव उसका भाई मंटू यादव व बिट्टू कुमार के अलावा कराय पशुराय थाना के सिरहंटा गांव निवासी पिंटू कुमार शामिल है. इस मामले में बडीहा गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी संगीता देवी ने भूमि विवाद के एक केस में सुलहनामा नहीं किये जाने का आरोप लगा गांव के दिनेश प्रसाद के तीन बेटों सूरज कुमार, विकास कुमार व सरदार कुमार पर बेटे को अगवा करने का आरोप लगाया था. इस बाबत मसौढ़ी एसडीपीओ- 2 कन्हैया सिंह ने बुधवार को धनरूआ थाना में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि संगीता देवी के पति रंजित कुमार और गांव के ही दिनेश प्रसाद के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद है. बीते कुछ माह पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इस मामले में रंजीत कुमार ने धनरूआ थाना में दिनेश कुमार को नामजद कराया था. पुलिस ने आरोपी दिनेश प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दिनेश प्रसाद अभी भी जेल में है. उक्त केस में सुलहनामा कर लेने से रंजीत कुमार द्वारा इनकार करने पर दिनेश प्रसाद के पुत्रों व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उसके 13 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार को उसके घर से अगवा कर लिया गया था. नामजद अभियुक्तों ने उसे अगवा कर पहले गुलनी ले गये और वहां उसे एक सीमेंट यार्ड में ले जाकर उसकी पिटाई की. बाद में आरोपितों ने पुलिस दबिश की वजह से मंगलवार की रात उसे धनरूआ के पभेड़ी मोड़ पर लाकर छोड़ दिया और फरार हो गये. उन्होंने बताया कि पुलिस इस कांड के अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है