– दूसरे चरण में स्टार प्रचारकों की सूची में अधिकतर नाम पहली सूची के ही किये गये हैं शामिल
दूसरे चरण में चुनाव प्रचार के लिए राजद की तरफ से तय की गयी स्टार प्रचारकों की सूची में फिल्म स्टार एवं पार्टी के छपरा विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल को शामिल किया गया है. 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रवीण कुमार मिश्र ,शिवेंद्र तांती और नागेंद्र कुमार को शामिल किया गया है. इनके अलावा इस सूची में भी पहले चरण में शामिल स्टार प्रचारकों को भी शामिल किया गया है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 16 अक्तूबर को पहले चरण के लिए घोषित स्टार प्रचारकों की सूची लालू प्रसाद,राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मंगनीलाल मंडल,अब्दुल बारी सिद्दीकी , शिवचंद्र राम , अली अशरफ फातमी, डॉ मीसा भारती, डॉ रोहिणी आचार्य , हिना शहाब, डॉ प्रेमचंद्र गुप्ता, अभय कुशवाहा,सुधाकर सिंह, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, उर्मिला ठाकुर,राजेश यादव आदि लोग पहले से शामिल रहे हैं. इस तरह पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों में तीन स्टार प्रचारकों को बदला गया है.राजद ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए दो हैलीकॉप्टर का प्रबंध किया है. इसमें एक हैलीकॉप्टर महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के लिए है. शेष स्टार प्रचारकों की जरूरत के हिसाब से हैलीकॉप्टर मुहैया कराया जायेगा. तेजस्वी यादव के लिए अलग से चुनाव प्रचार कार्यक्रम तैयार किया गया है. शेष स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम अभी तैयार किये जा रहे हैं. इसमें तय कार्यक्रम के हिसाब से उन्हें चुनाव प्रचार के लिए रवाना किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

