9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 7500 लोग पुलिस रडार पर, दीपावली और काली पूजा को लेकर सख्त मूड में एसपी…

Bihar News: बिहार के इस जिले में करीब 7500 लोग पुलिस की रडार पर हैं और अगर त्योहार के दौरान कुछ गलत हरकत करते हैं तो पुलिस इनपर कार्रवाई करेगी. जानिए एसपी का आदेश...

Bihar News: बिहार पुलिस दीपावली और काली पूजा को लेकर अलर्ट मोड पर है. सभी जिलों के पुलिस कप्तानों ने थानेदारों को विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया है. वहीं खगड़िया जिले के एसपी ने भी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखें. अगर पर्व के दौरान कोई अफवाह फैलाकर शांति भंग करने या माहौल खराब करने की कोशिश करे तो उसे फौरन हाजत में बंद करें.

खगड़िया में एसपी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई

खगड़िया के एसपी चंदन कुशवाहा द्वारा थानाध्यक्षों को दीपावली एवं काली पूजा को लेकर अलर्ट किया है. वहीं खगड़िया पुलिस ने 4900 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जबकि 2500 से बॉन्ड भरवाए गए हैं. बदमाशी करने पर ये अपराधिक छवि के लोग फौरन गिरफ्तार किए जाएंगे और जेल भेजे जाएंगे. पर्व-त्योहार के दौरान इनके गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी.

ALSO READ: Photos: बिहार में यहां प्रेशर आईईडी बम गाड़कर रखते हैं नक्सली, सुरक्षाबलों को उड़ाने की रचते हैं साजिश…

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर

खगड़िया के एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट किया है और निर्देश दिया कि अगर पर्व-त्योहार के दौरान कोई शांति भंग करने अथवा अफवाह फैलाकर आपसी सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करे तो ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखिए. बिना संकोच ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को उन्होंने कहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को मिला है. एसपी ने आदेश दिया कि सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्रों से सूचना तंत्र मजबूत करें. अफवाह को फैलने से रोकने एवं फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें.

डीएम व एसपी एक्शन में…

बता दें कि खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडेय तथा एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. चौकीदार से लेकर जिले के वरीय अधिकारी तक की तैनाती जिले के विभिन्न भागों में की गयी है. दोनों अनुमंडलों में 134 जगहों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगी है. 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक ये प्रतिनियुक्त स्थल पर ही रहेंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel