10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में इस SP के एक्शन से जिला में मचा हड़कंप, दारोगा समेत 1 दर्जन जवानों को कर दिया सस्पेंड…

बिहार में इस SP के एक्शन से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, दारोगा समेत 1 दर्जन जवानों को कर दिया सस्पेंड...

Bihar News: बिहार के खगड़िया में एसपी चंदन कुशवाहा का सख्त एक्शन दिखा है. आदेश के बाद भी ड्यूटी पर हाजिर नहीं होना पुलिस अवर निरीक्षक सहित एक दर्जन जवानों को महंगा पड़ गया. एसपी ने सभी को सस्पेंड कर दिया. वहीं चौथम थाना के एक एएसआई को भी निलंबित किया गया है. एएसआई पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन, आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है. एसपी के इस सख्त कदम से जिला पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि हाल में ही बांका के एसपी ने भी ऐसा ही कदम उठाया था और कई जवानों को निलंबित व बर्खास्त तक करने का आदेश जारी किया था.

एक दर्जन पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड किया

खगड़िया में ड्यूटी से फरार रहना पुलिस अवर निरीक्षक सहित एक दर्जन जवान को भारी पड़ा है. जिला के पुलिस अधिक्षक ने सबको सस्पेंड कर दिया है. खगड़िया के एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि जिला पुलिस बल के ये पदाधिकारी और कर्मी अवकाश में गये थे. लेकिन अवकाश से पिछड़ रहे हैं या कर्तव्य से फरार हैं. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष / शाखा प्रभारी के प्रतिवेदन के आधार पर उनके पता पर पत्राचार किया गया था, लेकिन आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने कर्तव्य पर वो समय पर उपस्थित नहीं हुए.

ALSO READ: बिहार में गाड़ी चलाने वाले नाबालिग बच्चों की धरपकड़ होगी शुरू, 25000 जुर्माने के साथ यह सजा भी मिलेगी…

अनुशासनहीनता और घोर लापरवाही करार देकर किया सस्पेंड

एसपी ने आदेश को नहीं मानने वाली इस गतिविधि को उन पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता और घोर लापरवाही करार दिया. उन्होंने कहा कि यह इन पुलिसकर्मियों के मनमानेपन का ही नहीं बल्कि उनके एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी या पुलिसकर्मी होने की पहचान है. एसपी ने वैसे पदाधिकारी व कर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. उन्हें निलंबन की अवधि में सामान्य जीवन यापन भत्ता मिलेगा. निलंबन अवधि में वैसे अधिकारियों व कर्मी का मुख्यालय, पुलिस केंद्र रहेगा.

इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

एसपी ने बताया कि पुलिस केंद्र से पुलिस अवर निरीक्षक जागृति कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, महिला थाना के सहायक अवर निरीक्षक मोहन कुमार साह, हवलदार सुरेश राम, चित्रगुप्त नगर थाना के महिला सिपाही/683 जूली भारती, महिला सिपाही/384 नंदिता प्रियदर्शी, महिला सिपाही/372 पुष्पलता कुमारी, महिला सिपाही/643 कुमारी सुभद्रा राय, बेलदौर थाना महिला सिपाही/680 अनु कुमारी, सिपाही/29 राहुल कुमार, सिपाही/112 राजेश कुमार दास, सिपाही/229 चंदन कुमार को निलंबित किया गया है.

चौथम थाना के एएसआई को एसपी ने किया सस्पेंड

चौथम थाना में पदस्थापित एएसआई सुरेंद्र महतो को एसपी चंदन कुशवाहा ने शनिवार को सस्पेंड कर दिया. एएसआई पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन, आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है. दरअसल में चौकीदार जय जय राम पासवान के साथ मारपीट कर मिट्टी भरा ट्रॉली लेकर अखिलेश कुमार उर्फ बालक तांती ने भाग गया. इस मामले में चौथम थाना में इसी वर्ष 18 मई 2024 थाना में कांड संख्या 140/24 दर्ज किया गया था. इसी मामले में एएसआई सुरेंद्र महतो कांड के अनुसंधानकर्ता थे. इधर एएसआई को सस्पेंड करते हुए एसपी ने निलंबन अवधि का मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel