संवाददाता, पटना
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर बुधवार को पटना शहर में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर कई मुख्य सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, वहीं घाटों के पास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. अशोक राजपथ के सभी एंट्री पॉइंट बंद रहेंगे. केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज और सायंस कॉलेज परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने की अनुमति होगी.
ओल्ड व न्यू बाइपास के रास्ते गायघाट जायेंगे वाहन
जेपी सेतु पर सोनपुर की ओर यातायात आज रात 10 बजे से बंद
मंगलवार की रात 10 बजे से बुधवार की सुबह 11 बजे तक जेपी सेतु से सोनपुर या छपरा की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. बस, ट्रक, हाइवा व जेसीबी जैसे भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन ने आमजनों से महात्मा गांधी सेतु का उपयोग करने की अपील की है. दीघा से जेपी सेतु जाने वाले वाहनों को पाटलि पथ के उत्तरी छोर पर यू-टर्न देकर वहीं पार्क कराया जायेगा.घाटों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था
जिले में घाटों पर 2500 पुलिसकर्मी तैनात
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस अलर्ट पर है. सड़क से लेकर घाटों तक जिले में करीब ढाई हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होगी. मनचलों पर निगरानी के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. मुख्य डायवर्सन व्यवस्था1. कारगिल चौक से गायघाट तक
किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. अशोक राजपथ के सभी एंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे. केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज/साइंस कॉलेज तक श्रद्धालु अपने वाहन लेकर जा सकेंगे2. गायघाट की ओर जाने वाले वाहन
पुरानी बाईपास या न्यू बाईपास से होते हुए धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलंबर से होकर गायघाट के पास पहुंचेंगे और निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे.3. दीघा क्षेत्र (रामजीचक-जेपी सेतु)
श्रद्धालुओं के वाहन पाटली पथ के उत्तरी छोर से यू-टर्न लेकर पाटली पथ के ऊपर पार्क होंगे. दीघा, पाटीपुल, शिवा, मीनार घाट पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.4. जेपी सेतु पर प्रतिबंध
04 नवम्बर रात 10 बजे से 05 नवम्बर सुबह 11 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.भारी वाहन (बस, ट्रक, हाईवा, जेसीबी आदि) नहीं चलेंगे. यात्रियों को महात्मा गांधी सेतु का उपयोग करने की अपील की गयी है.
मुख्य घाटों के लिए पार्किंग व्यवस्थाघाट का नाम-पार्किंग स्थल-वाहन का प्रकार -क्षमता (वाहन)
– शाहपुर घाट- हॉकी ग्राउंड (कंटेनर डेपो)- बड़ी/छोटी- 100– एसएम कॉलेज घाट-एग्रीकल्चर फील्ड (घाट के सामने)- बड़ी/छोटी- 300
– पीपलघाट घाट-दानापुर रेल यार्ड के सामने- बड़ी/छोटी- 200– जेपी सेतु पश्चिमी तट- पाटलिपथ के ऊपर- बड़ी/छोटी- 2000
– दीघा क्षेत्र-पाटलिपथ के ऊपर, मीनार घाट के पास- बड़ी/छोटी- 300– पाटीपुल घाट / दीघा घाट- जेपी सेतु के पास खाली स्थल- बड़ी/छोटी- 100
– मीनार घाट-घाट के सामने खाली जगह-मोटरसाइकिल-100– दीघा जनतानगर घाट-गोदाम के पूर्व खाली जगह-मोटरसाइकिल-100
– सूर्य मंदिर घाट (बौंसीघाट)-घाट के पूर्व खाली जगह- बड़ी/छोटी- 300– गेट नं 93,88,83 घाट-गंगापथ के उत्तर रास्ते में खाली स्थल-छोटी-500–1200
– कुर्जी घाट-घाट के पास-बड़ी/छोटी-1000– राजापुर पुल (मरीन ड्राइव)-पुल के उत्तर-बड़ी/छोटी-500
– पहलवान घाट / बांस घाट-घाट के पास-बड़ी/छोटी-300–500– कलेक्ट्रिएट घाट / महेंद्रू घाट-गांधी मैदान / आयुक्त कार्यालय के सामने-बड़ी/छोटी-500
– गायघाट-पुल के नीचे किनारे पर-छोटी-75–150– कदम घाट / काली घाट-पटना कॉलेज मैदान-छोटी-300
– एनआइटी घाट-साइंस कॉलेज परिसर-छोटी-300– हरिजन नगर / लोहार गोला घाट-आत्मानगर-छोटी-250
– महेंद्र अस्पताल के पास-बिस्कोमान गोलम्बर की ओर-बड़ी/छोटी-150– पटना सिटी क्षेत्र (मालसलामी)-मंडल तालाब / मंगला स्थान / करनाल बाजार / सगुन चौक-बड़ी/छोटी-100–500
महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरजिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810, 2219234
पुलिस नियंत्रण कक्ष 9031825979सिटी नियंत्रण कक्ष 0612-2631813
ट्रैफिक नियंत्रण कक्ष 0612-2219154, 9470630615अनुमंडल पुलिस अधिकारी (पटना सिटी-1) 9031825829
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (पटना सिटी-2) 9031825824अनुमंडल पुलिस अधिकारी (गांधी मैदान) 9031825825
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (दानापुर) 9031825841डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

