23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kark rashifal: आपके लिए परेशानी भरा रहेगा नवंबर और दिसंबर, जानें कैसा बीतेगा साल का आखिरी दो महिना

kark rashifal: आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

कर्क राशि- सभी लोग जानना चाहते है कि हमारे राशि पर चंद्र ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ा है या अच्छा. आने वाला साल 2022 का आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा. मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना तो नहीं न पड़ेगा, इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से की आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवंन

यह माह सूर्यग्रहण चंद्रग्रहण तथा शुक्र के अस्त होने से आपके परिवारिक हालात पर बहुत ही प्रभाव डालेगा. कुटुम्ब का सुख भरपुर बना रहेगा. अशांति बना रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन बना रहेगा. किसी तरह का यात्रा से बचे. माता -पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नहीं तो परेशानी सकती है. आप उनको सही तरह से इलाज कराएं. घर के माहौल अध्यात्मिक बना रहेगा अपने खर्च पर ध्यान दें. माह के अंत में सब ठीक रहेगा. आपके पारिवारिक हालत में काफी सुधार होगा. आमदनी का स्त्रोत बढ़ जायेगा.

व्यापार तथा नौकरी

जो लोग बिजनेस कर रहे है उनके लिए कई तरह से उतार -चढ़ाव बना रहेगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण करें नहीं तो कई तरह से आपके व्यापार में बाधा बनेगा. माह के दुसरे सप्ताह के बाद आपके व्योपार में वृद्धि देखा जायेगा. शत्रु आपके नुकशान देंगे. ग्राहकों के साथ बैर भावना नहीं रखे जो लोग नौकरी कर रहे है उनके इस माह कई तरह से नये अवसर प्राप्त होंगे. जो लोग निजी क्षेत्र में काम कर रहे है अपना कार्य ठीक ढंग से करेगे. आपके सह्करनी का पूरा सहयोग मिलेगा. आपका प्रमोसन होने की संभवाना बना रहेगा. माह के अंत में थोड़ी से परेशानी बढ़ जाएगी. अपना नौकरी को संभाल कर रखे साथ ही मानसिक रूप से परेशान रहेगे.

शिक्षा एवं करियर:

विद्यार्थियों के लिए यह माह मध्यम का रहेगा. आपके पढ़ाई में कम मन लगेगा. घर के काम में ज्यादा मन लगेगा. अपनी रचनात्मक कार्य को बढ़ावा देने के कार्य करेंगे. उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों अपने पढ़ाई को आगे मुकाम पर पहुचायेगे. इसमे आपके माता -पिता का पूरा सहयोग रहेगा. जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है. आपके लिए कई तरह से नये अवसर मिलेंगे. करियर यह माह पूरा सहयोग नहीं मिलेगा. जो लोग नौकरी कर रहे है सावधान रहे. वे लोग बेवजह के बात में नहीं पड़े. क्योकि आप मानसिक रूप से परेशान रहेगे. अपने आप को संतुलन बना कर रखे. जो लोग नये नौकरी की खोज में है उनको थोडा मायूसी बना रहेगा माह के अंत में सफल होंगे.

प्रेम जीवन

माह के शुरुआत में दोनों के रिलेशन में परेशानी बनेगी. आपके प्रेम संबंध में विश्वास की कमी बना रहेगा. मंगल के गोचर के बाद समस्या और बढ़ जाएगी. जो लोग विवाहित है आपके पत्नी के स्वास्थ्य में समस्या बना रहेगा. जिसे आपका मानसिक तनाव बनेगा. अविवाहित लोगों को नये रिश्ते आयेंगे. जिसे आपका मन प्रसन्न रहेगा. जो लोग लिविंग रिलेसन में है वह अपने प्रेमिका के साथ पूरा रोमास में रहेंगे.

स्वास्थ्य जीवन

यह माह आपके स्वास्थ्य को लेकर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. जीको रक्त सम्बंधित समस्या है या पेट से परेशान है या छाती यानि हार्ट का समस्या आपको जयादा परेशान करेगा. अपना गुस्सा पर नियंत्रण करें. बेवजह के क्रोध से बचे. स्वास्थ्य को नजर अंदाज नहीं करें. तुरंत चिकित्सक को दिखाए. माह के अंत से थोड़ा स्वास्थ्य में सुधार बना रहेगा. पुरानी बिमारी दूर होगा.

लकी नंबर: 6

लकी कलर: आसमानी

उपाय. सोमवार को भगवान शंकर का पूजन करें. प्रतिदिन लाल वस्त्र धारण कर हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel