21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam: 19 अगस्त को आधे बिहार में होगी भारी बारिश और गिरेगा ठनका, IMD ने जारी किया अलर्ट

Kal Ka Mausam: 19 अगस्त को मौसम विभाग की तरफ से 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश, बादल गरजने, ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर संभावना जताई गई है.

Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है. 19 अगस्त को आधे बिहार में भारी बारिश और बादल गरजने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान भारी बारिश के साथ ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की गई है.

इन 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के लिए चेतावनी जारी की गई है. कल से धीरे-धीरे मानसून फिर एक्टिव होने वाला है.

20 और 21 अगस्त को भी अलर्ट

दरअसल, 20 और 21 अगस्त को पूरे बिहार में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है. इस पूर्वानुमान से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से और अधिक राहत मिलेगी और किसानों की फसलें बेहतर होंगी.

इस वजह से एक्टिव होगा मानसून

आइएमडी के पूर्वानुमान की माने तो, बिहार में मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में होने की संभावना है और गंगीय पश्चिम बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो सकता है, जो संभावित रूप से अधिक नमी लायेगा. इसकी वजह से बारिश की संभावना बनने के अवसर बढ़ गए हैं.

रविवार को कैसा रहा मौसम?

रविवार की बात करें तो, दोपहर बाद पटना सहित बिहार के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और सुपौल समेत 16 जिलों में बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत दी गई, लेकिन कई जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

Also Read: बिहार के लिए क्यों खास है एशिया कप 2025 का आयोजन? इस तरह से बड़ा फायदा होने की उम्मीद…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel