ePaper

JP Ganga Path: दो फेज में इस तरह होगा जेपी गंगा पथ का एक्सटेंशन, अप्रैल से शुरू होगा काम, क्या मिला आदेश?

24 Jan, 2026 11:40 am
विज्ञापन
JP Ganga Path extension done in two phases

एआई जेनरेटेड इमेज

JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ का एक्सटेंशन दो फेज में किया जाएगा. इसके निर्माण को लेकर एजेंसियों को आदेश जारी किया गया है. हर हाल में अप्रैल महीने में काम शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है. पूरी सड़क का निर्माण लगभग 4 साल में पूरा हो सकेगा.

विज्ञापन

JP Ganga Path: पहले फेज में शेरपुर से कोईलवर तक सड़क बनाई जाएगी. इसमें 17.65 किलोमीटर बांध पर सड़क बनेगी. दूसरे फेज में दीघा से शेरपुर तक एलिवेटेड फोरलेन रोड बनाया जाएगा. इस तरह से दो फेज में जेपी गंगा पथ का एक्सटेंशन होगा. सड़क के निर्माण को लेकर बिहार राज्य पथ विकास निगम ने एजेंसियों को आदेश जारी किया गया है. विश्व समुद्र इंजीनियरिंग को पहले फेज में एट-ग्रेड सड़क का काम शुरू करने को लेकर आदेश दिया गया है.

बारिश के दिनों में लोगों को मिलेगी राहत

बांध पर फोरलेन सड़क के बनने से बारिश के दिनों में लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. आराम से गाड़ियां आ-जा सकेंगी. साथ ही कोईलवर और बिहटा के बीच ट्रैफिक जाम से भी राहत मिल सकेगी. बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों की माने तो, मार्च तक निर्माण एजेंसियों को फाइनेंशियल क्लोजर जमा करना है. इसके बाद अप्रैल महीने में ही काम शुरू कर देने का आदेश दिया गया.

सड़क के निर्माण में तेजी की वजह यह बताई जा रही है कि बारिश का मौसम आने के बाद गंगा के किनारे पिलर का काम रूक सकता है. इसलिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाए. साथ ही दीघा से शेरपुर के बीच सड़क निर्माण का भी सुझाव दिया गया. पूरे सड़क का निर्माण चार साल में पूरा होने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट में 5500 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें 15 साल तक एजेंसी ही इस सड़क का रखरखाव करेगी.

लोगों को मिलेगा ये फायदा

इस रोड के निर्माण से आम लोगों को सीधा फायदा होगा. गाड़ियां पटना से बक्सर 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचेंगी. यहां से उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में आने-जाने वाले लोगों को जाम मुक्त सफर का आनंद मिलेगा. बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा. जबकि, यूपी के बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर जाने में भी बहुत कम समय लगेगा.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा मौत मामले में कब आएगी FSL रिपोर्ट? जहानाबाद में दवा दुकानदार से ड्रग्स इंस्पेक्टर ने की पूछताछ

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें