11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिहार चुनाव से पहले पूर्व सीएम ने सरकार से कर दी बड़ी मांग, बोले- पुलिस सिर्फ गरीबों को पकड़ रही, इनको माफ कर दें

Bihar: केंद्र सरकार में मंत्री और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार से बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार को विधानसभा चुनाव से पहले उन लोगों को माफ कर देना चाहिए जो थोड़ा-बहुत शराब पीने के कारण पकड़े गए या जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

Bihar: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ शराब पीने या थोड़ी-बहुत मात्रा में ले जाने के कारण पकड़े गए हैं, उन पर दर्ज मुकदमों को सरकार माफ कर दे.

मांझी ने आरोप लगाया कि पुलिस असली माफियाओं को छोड़कर गरीब और छोटे लोगों को निशाना बना रही है. यह गलत है. उन्होंने कहा कि सरकार को विधानसभा चुनाव से पहले उन लोगों के लिए माफी का ऐलान करना चाहिए, जिन्हें सिर्फ शराब पीने की वजह से जेल जाना पड़ा.

शराब बंदी के खिलाफ नहीं- मांझी

जीतन राम मांझी ने साफ कहा कि वे शराबबंदी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसका गलत तरीके से लागू होना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि शराब बनाने और तस्करी करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए, न कि गरीब और आम लोगों को परेशान किया जाए.

2022 में कानून में किया गया था बदलाव

बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है. यह नीतीश कुमार सरकार का बड़ा कदम था. लेकिन शुरू से ही यह विवादों में रहा. आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के नेता इस कानून को असफल बताकर लगातार सरकार पर निशाना साधते रहते हैं .

मांझी ने कहा कि इस कानून की वजह से अब तक 4-5 लाख गरीब लोग जेल जा चुके हैं. 2022 में सरकार ने कानून में कुछ ढील दी थी, जिसमें शराब पीने वालों के लिए जेल की बजाय जुर्माना भरने का प्रावधान किया गया था.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सिर्फ गरीब लोगों को भेजा जाता है जेल- मांझी

कानून में बदलाव के बाद भी बिहार में अवैध शराब की तस्करी और जहरीली शराब से मौत की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं. छपरा, सिवान और गोपालगंज जैसे जिलों में सैकड़ों लोग जहरीली शराब से जान गंवा चुके हैं. मांझी ने कहा कि असल में बड़े-बड़े लोग और सफेदपोश रात में शराब पीते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. सिर्फ गरीब लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर हर आवेदन की एंट्री अनिवार्य, ऑफलाइन प्रक्रिया खत्म

इसे भी पढ़ें:13 को नड्डा, 15 को मोदी और 17 को शाह के दौरे से बिहार की राजनीति गर्माएगी BJP, क्या है पार्टी का प्लान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel