ePaper

BJP: 13 को नड्डा, 15 को मोदी और 17 को शाह के दौरे से गरमाएगी बिहार की राजनीति, क्या है पार्टी का प्लान

11 Sep, 2025 3:38 pm
विज्ञापन
BJP: 13 को नड्डा, 15 को मोदी और 17 को शाह के दौरे से गरमाएगी बिहार की राजनीति, क्या है पार्टी का प्लान

जेपी नड्डा, नरेन्द्र मोदी और अमित शाह (बाएं से दाएं)

BJP: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और एनडीए में सीट बंटवारे का फैसला जल्द होने की उम्मीद है. इसी बीच बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अगले सप्ताह बिहार में सियासी माहौल गरमाने आ रहा है. नड्डा, मोदी और शाह के दौरे से चुनावी रणनीति और गठबंधन समीकरण मजबूत होंगे.

विज्ञापन

BJP: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब किसी भी वक्त चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसे देखते हुए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है. पार्टी हर हाल में इस चुनाव में जीत दर्ज करने में जुट गई है. इसी कड़ी में 13 सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 17 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार का दौरा करेंगे. इन दौरों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सम्राट चौधरी 10 सितंबर को पूर्णिया पहुंचे थे. माना जा रहा है कि इसी सप्ताह एनडीए में सीट बंटवारे का भी अंतिम निर्णय हो सकता है.

सीएम नीतीश से मुलाकात कर सकते हैं बीजेपी प्रेसिडेंट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 सितंबर को पटना पहुंचेंगे. यहां वे बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति का गहराई से आकलन किया जाएगा. इस दौरे पर उनकी मुलाकात सीएम नीतीश से भी हो सकती है. दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम रूपरेखा पर चर्चा होने की संभावना है. नड्डा का यह दौरा बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन की मजबूती को और पुख्ता करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

पीएम मोदी का दौरा बिहार बीजेपी के लिए अहम

नड्डा के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार आएंगे. यह चुनावी साल में उनका सातवां दौरा होगा. पीएम मोदी अपने हर दौरे पर बिहार को नई परियोजनाओं की सौगात देते रहे हैं और इस बार भी उनके द्वारा करोड़ों रुपये की योजनाओं का ऐलान किए जाने की संभावना है. मोदी की मौजूदगी एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और चुनावी माहौल को बीजेपी के पक्ष में मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण रहेगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चढ़ेगा सियासी पारा

इसके बाद 17 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आएंगे. 27 सितंबर को फिर से बिहार का दौरा करेंगे. शाह पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक करेंगे. इस दौरान उम्मीदवारों के चयन, प्रचार रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी.

इन शीर्ष नेताओं के दौरों से साफ है कि बीजेपी ने बिहार चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. अगले सप्ताह होने वाली इन बैठकों और रैलियों के बाद राज्य की सियासत का पारा और भी ऊपर चढ़ने वाला है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर हर आवेदन की एंट्री अनिवार्य, ऑफलाइन प्रक्रिया खत्म

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें