12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी आरोपी को पकड़ने बिहार में झारखंड पुलिस, गिरफ्तारी पर निकला कुख्यात नक्सली

सिमडेगा पुलिस ने बिहार के पालीगंज थाना के उदयपुर अंकुरि से कुख्यात नक्सली गणेश साव उर्फ हप्पिी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार नक्सली ने खुद को टीपीसी का सदस्य बताकर सिमडेगा के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के व्यवसायी से फोन कर लेवी मांगी थी. मामले में पाकरटांड़ थाना में 22 जून को मामला दर्ज किया गया था. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने गणेश साव को गिरफ्तार करने गयी टीम में शामिल सभी पुलिस के जवानों को नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

सिमडेगा पुलिस ने बिहार के पालीगंज थाना के उदयपुर अंकुरि से कुख्यात नक्सली गणेश साव उर्फ हप्पिी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार नक्सली ने खुद को टीपीसी का सदस्य बताकर सिमडेगा के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के व्यवसायी से फोन कर लेवी मांगी थी. मामले में पाकरटांड़ थाना में 22 जून को मामला दर्ज किया गया था. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने गणेश साव को गिरफ्तार करने गयी टीम में शामिल सभी पुलिस के जवानों को नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली पालीगंज बिहार में रह रहा है. इसी सूचना पर पाकरटांड़ थाना प्रभारी और सिमडेगा पुलिस की टीम बनायी गयी. बिहार पुलिस की मदद से पालीगंज थाना इलाके के उदयपुर अंकुरि में छापामारी अभियान चलाया गया. कुख्यात नक्सली गणेश साव पर सिमडेगा में एक कांड सहित बिहार के विभन्नि थानों में कुल 17 अपराधिक कांड दर्ज हैं. नक्सली गणेश साव के पास से लेवी मांगने का पर्चा और मोबाइल जब्त किया गया है.

एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि गणेश साव को वह टीपीसी के नाम पर लेवी मांगनेवाला आरोपी समझ रहे थे. लेकिन जब उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली गयी, तो उसके ऊपर से राज दर राज खुलते गये. पुलिस के हत्थे चढ़ा गणेश साव नक्सली निकला. इतना ही नहीं, उसके खिलाफ बिहार के करपी, पालीगंज, रामपुर चोरम थाना, अरवल थाना, खीरीमोड़ थाना व मेहंदिया थाना में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें लगभग सभी जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं

Also Read: सिस्टम असमर्थ पर दिव्यांग शिक्षक ने हौसले से बाढ़ की धार को किया पार, लाचार शरीर को भी जोखिम में डालना बनी मजबूरी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें