पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए लगभग सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिया है. इसमें लगभग 45 हजार रुपये हैं. चोरी की यह घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हुई है. पीड़ित किसान गजेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह परिवार के साथ मकान में ताला बंद कर सत्संग में शामिल होने के लिए एक मार्च को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर गये थे. वहां से जब तीन मार्च की रात को घर लौटे तो देखा कि चोरों ने मकान के मुख्य द्वार और कमरों का ताला तोड़ कर उसमें रखी आलमीरा और बक्सा तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने आलमीरा व बक्सा में रखे स्वर्ण आभूषण में मांग टीका, झुमका, टॉप, नथिया, गले का हार, सोने की चेन व अंगूठी समेत अन्य चांदी के पायल व अन्य आभूषण जो छह लाख रुपये से अधिक का हो सकता है. वह चोरी हो गया है. इसके अलावा 45 हजार रुपये भी चोरी हो गये हैं. चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थाना की पुलिस पहुंची और मामले में छानबीन आरंभ की. इसी बीच घटना स्थल पर डॉग स्क्वाॅयड और एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. पीड़ित परिवार की ओर से गांव के एक युवक पर चोरी करने की आशंका जतायी गयी है. पुलिस युवक के मामले में तफ्तीश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है