दानापुर. घर बंद कर भतीजी की शादी में जाना पूर्व सैनिक को महंगा पड़ गया. रविवार की देर रात चोरों ने थाने के चित्रकूट नगर रोड नंबर 9ए/4 निवासी व पूर्व सैनिक राम प्रमोद सिंह के बंद घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर प्रथम मंजिल के दो कमरे के गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे 50 हजार नकद रुपये व 40 लाख के जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में राम प्रमोद सिंह ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. राम प्रमोद ने बताया कि 11 मई को सुबह घर बंद कर पूरे परिवार के साथ अपनी भतीजी की शादी में नालंदा के लेलुआडीह अपने गांव गये थे. 12 मई को शाम में जब मैं घर आया तो मेन ग्रील का दरवाजा खोला तो ताला हाथ में आ गया. यह देखकर होश उड़ गये. जब प्रथम मंजिल पर गये तो देखा कि लॉक दोनों कमरे का ताला काट हुआ था और गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि एक कमरा पुत्र दीप कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी और दूसरे कमरे पुत्र विकास कुमार के पत्नी अनु कुमारी का था. दोनों कमरे से चोरों ने 50 हजार नकद और करीब 40 लाख के सोने के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर ले गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने पीतल के कटोरा और चांदी के कमरधानी समेत अन्य सामान नहीं ले गये हैं. बाकी कमरे में चोर नहीं घुसे. उन्होंने बताया कि चोर जो कमरे लॉक थे, उसी को निशान बनाया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना डायल 112 गश्ती टीम और स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 गश्ती टीम सोमवार को रात पहुंचकर छानबीन कर चली गयी. मंगलवार की सुबह में पुलिस पहुंचकर छानबीन करने में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला रही है. अभी तक पुलिस को कोई सुराग तक नहीं लगा है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. कॉलोनी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है