24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता की गंगा में डूबने से मौत, प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में भाग लेने आए थे पटना

Prashant Kishor: जनसुराज अभियान से जुड़े बेगूसराय निवासी अभिराज कुमार की बुधवार सुबह पटना के एलसीटी घाट पर गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. वह प्रशांत किशोर के जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आए थे और पार्टी कैंप में ठहरे हुए थे.

Prashant Kishor: पटना के एलसीटी घाट पर बुधवार सुबह जन सुराज अभियान से जुड़े एक युवा कार्यकर्ता की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बेगूसराय निवासी अभिराज कुमार के रूप में की गई है. वह प्रशांत किशोर के नेतृत्व में चल रहे जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आए हुए थे और एलसीटी घाट के पास पार्टी कैंप में ही ठहरे हुए थे.

बेगूसराय का रहने वाला है अभिराज

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे अभिराज गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे. नहाने के दौरान उनका पैर घाट के पास अचानक धंसे बालू में फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में समा गए. वहां मौजूद साथियों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

अभिराज के साथ आए लोगों ने बताया कि, “हम लोग बेगूसराय से जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. सुबह नहाने के लिए वे घाट पर गए थे. बालू में पैर फिसलते ही अभिराज डूब गए. घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है.”

एलसीटी घाट पर लगा है कई दिनों से कैंप

घटना के बाद से साथी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. वहीं, अब तक जन सुराज पार्टी की ओर से इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. प्रशांत किशोर या पार्टी के किसी अन्य नेता का बयान सामने नहीं आया है.

बता दें कि एलसीटी घाट पर जन सुराज अभियान का कैंप कई दिनों से लगा हुआ है. जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ठहरे हुए हैं. अभिराज की असामयिक मौत ने इस कैंप में शोक का माहौल पैदा कर दिया है.

Also Read: क्या होता है FDR Technology? जिसके जरिए बिहार में होगा 11 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub