Prashant Kishor: पटना के एलसीटी घाट पर बुधवार सुबह जन सुराज अभियान से जुड़े एक युवा कार्यकर्ता की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बेगूसराय निवासी अभिराज कुमार के रूप में की गई है. वह प्रशांत किशोर के नेतृत्व में चल रहे जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आए हुए थे और एलसीटी घाट के पास पार्टी कैंप में ही ठहरे हुए थे.
बेगूसराय का रहने वाला है अभिराज
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे अभिराज गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे. नहाने के दौरान उनका पैर घाट के पास अचानक धंसे बालू में फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में समा गए. वहां मौजूद साथियों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
अभिराज के साथ आए लोगों ने बताया कि, “हम लोग बेगूसराय से जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. सुबह नहाने के लिए वे घाट पर गए थे. बालू में पैर फिसलते ही अभिराज डूब गए. घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है.”
एलसीटी घाट पर लगा है कई दिनों से कैंप
घटना के बाद से साथी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. वहीं, अब तक जन सुराज पार्टी की ओर से इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. प्रशांत किशोर या पार्टी के किसी अन्य नेता का बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि एलसीटी घाट पर जन सुराज अभियान का कैंप कई दिनों से लगा हुआ है. जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ठहरे हुए हैं. अभिराज की असामयिक मौत ने इस कैंप में शोक का माहौल पैदा कर दिया है.
Also Read: क्या होता है FDR Technology? जिसके जरिए बिहार में होगा 11 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण