Bihar News: बिहार के आर जिले के शाहपुर से बनाही स्टेशन, महुआंव और शिवपुर होते हुए जगदीशपुर तक एक नई सड़क निर्माण की आधारशिला रखी गई है. जो तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में जोड़ेगी. इस बहुप्रतीक्षित सड़क का शिलान्यास स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक राहुल तिवारी और जिप अध्यक्ष आशा देवी ने संयुक्त रूप से किया.
11 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा निर्माण
करीब 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक से किया जाएगा, जो जिले में पहली बार उपयोग की जा रही है. यह तकनीक न केवल सड़क निर्माण को मजबूत बनाती है, बल्कि लागत और समय की भी बचत करती है. एफडीआर तकनीक के तहत पुराने सड़क की सामग्री में ही आधुनिक तकनीक से सुधार कर नया सड़क तैयार किया जाता है, जिससे सड़क की ऊंचाई में बदलाव नहीं आता.
जिले के लिए बड़ी सौगात
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक राहुल तिवारी ने कहा, “यह सड़क शाहपुर, बिहिया और जगदीशपुर के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है. इससे आरा-बक्सर (NH-922), आरा-मोहनियां (NH-30) और NH-84 को जोड़ने वाली नई राह खुलेगी.”
इस सड़क से मिलेगा लाखों को लोगों कों लाभ
करीब 10.38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क वर्षों से तकनीकी पेंच में फंसी हुई थी, लेकिन अब इसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इस सड़क के बन जाने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे.
शिलान्यास समारोह में कई राजद नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस परियोजना से शाहपुर, बिहिया और जगदीशपुर प्रखंड के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी.
Also Read: बिहार में आसमान से बरसी आफत! आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत