संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2025 की आंसर-की जारी कर दी है. समिति ने हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा विषयों की आंसर-की जारी की है. आंसर-की https://ithsllsecondary.biharboardonline.com/ पर अपलोड है. वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी परीक्षा में पूछे गये वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर का मिलान कर सकते हैं. अगर परीक्षार्थी उसमें कोई त्रुटि पाते हैं, तो उस पर 17 मई तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि निर्धारित अवधि के बाद आयी किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है