IPS Amit Lodha: बिहार सरकार ने IPS अधिकारी अमित लोढ़ा को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) पद पर प्रोन्नति दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अभी तक वह राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर कार्यरत थे. सरकार ने उन्हें उनके कनिष्ठ अधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में यह पदोन्नति दी है. अधिसूचना के अनुसार, उनकी प्रोन्नति की वैचारिक तिथि उनके कनिष्ठ अधिकारी की प्रोन्नति तिथि से मानी जाएगी, जबकि वास्तविक तिथि पदभार ग्रहण करने के बाद से लागू होगी.
अपने अलग अंदाज से चर्चित हैं ये IPS अधिकारी
अमित लोढ़ा बिहार के चर्चित IPS अधिकारियों में से एक रहे हैं. उन्होंने कई अहम मामलों में बेहतरीन काम किया है. वह आमतौर पर अपने अलग अंदाज और काम के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं. उनकी प्रोन्नति को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, जिसे अब सरकार ने मंजूरी दे दी है.
उनकी लोकप्रियता सिर्फ पुलिस महकमे तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनकी वीरता और ईमानदारी की कहानी ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के रूप में वेब सीरीज बनकर भी सामने आई. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह वेब सीरीज उनकी किताब ‘बिहार डायरीज’ पर आधारित है, जिसमें उनके अपराधियों के खिलाफ किए गए अभियानों की कहानी को दिखाया गया है.
CM नीतीश ने सभी ट्रेनी IAS अधिकारियों से की मुलाकात
CM नीतीश कुमार ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2023 बैच के बिहार कैडर के ट्रेनी अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में IAS अधिकारियों की अहम भूमिका होती है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल
CM ने कहा कि बिहार में महिलाओं को सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं प्रशासनिक पदों पर आ रही हैं. पंचायत और नगर निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना. इसी तरह, बिहार पुलिस में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिला है, जिससे महिला पुलिसकर्मियों की संख्या राज्य में सबसे अधिक हो गई है.