मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता का मामला
संवाददाता, पटना
मुजफ्फरपुर की नौ वर्षीया रेप पीड़िता बच्ची के इलाज में लापरवाही मामले की जांच पूरी हो गयी है. निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम ने जांच पूरी कर ली है. टीम ने रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है. टीम की ओर से पीएमसीएच में तीन दिनों तक जांच की गयी. इस दौरान इलाज से जुड़े डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मियों से लेकर कई अन्य लोगों से पूछताछ की गयी. टीम द्वारा वर्तमान अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर, तत्कालीन उपाधीक्षक सह प्रभारी अधीक्षक डॉ अभिजित सिंह, उपाधीक्षक अभिषेक बासकुी, स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष व ड्यूटी चिकित्सक, ईएनटी विभाग के चिकित्सकों व इमरजेंसी में कार्यरत चिकित्सकों से पूछताछ की गयी. पीएमसीएच सूत्रों के अनुसार टीम की ओर से यह रिपोर्ट सोमवार को विभाग को सौंप दी गयी है. रिपोर्ट गोपनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है