संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के बीएड विभाग (सत्र 2024–26) के लिए किलकारी बाल भवन में 9 से 13 जुलाई 2025 तक पांच दिवसीय कार्यशाला नवनी दृश्य सहायताएं का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला का उद्देश्य भावी शिक्षकों को शिक्षण में नवाचार और रचनात्मक दृष्टिकोण से समृद्ध करना था. किलकारी में संसाधन व्यक्ति सुधीर कुमार, अनीता ठाकुर, आकाश, अमरनाथ, बिंदु सिंह और ज्योति ने सभी को किलकारी से अवगत कराया. स्वागत कक्ष और तितली उद्यान में आयोजित विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षु ने विद्यार्थियों को दृश्य शिक्षण विधियों की बारीकियों से परिचित कराया. पपेट मेकिंग, स्टोरी टेलिंग, क्ले आर्ट और ऑडियो-विज़ुअल एक्सप्रेशंस जैसी गतिविधियां न केवल आनंददायक थीं, बल्कि शिक्षण के प्रति एक नयी दृष्टि भी प्रदान करती हैं. छात्राओं ने सीखा कि कैसे रंग, आवाज और कल्पना को जोड़कर कक्षा को एक जीवंत अनुभव बनाया जा सकता है. बच्चों की भाषा, सोच और रचनात्मक अभिव्यक्ति को आकार देने में ये तकनीक अत्यंत प्रभावी हैं. आगामी सत्रों में इन अनुभवों को अपने शिक्षण में आत्मसात करने और विषयवस्तु को और अधिक रोचक बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. इस कार्यशाला में कुल 57 छात्राएं भाग ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है